चांदी के सिंहासन में बिराजेंगे इंदौर के खजराना गणेश, इतने किलो चांदी से तैयार हो रहा नया भव्य सिंहासन

आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश को अब एक नया चांदी का सिहासन जल्द मिलने वाला है। 50 किलो चांदी की जरूरत इसे तैयार करने में पड़ेगी। आगामी कुछ दिनों में कारीगरों के द्वारा भगवान गणेश का सिंहासन तैयार करेंगे। बता दें कि मंदिर में जयपुर से सिंहासन का कुछ हिस्सा तैयार कर पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों के द्वारा भगवान गणेण के लिए तैयार हो रहे सिंहासन के लिए चांदी का दान कर रहे है।

google news

इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने को पहुंचते हैं अब भगवान गणेश के लिए नया चांदी का सिंहासन बनाया जा रहा है। अभी तक भक्तों ने भगवान गणेश के लिए सवा 2 किलो चांदी दान की है। बता दे कि भगवान गणेश का पुराना सिंहासन खराब हो चुका है इसकी इसके लिए अब उन्हें चांदी के नए सिंहासन पर विराजित किया जाएगा। जानकारी मिली है कि भगवान गणेश का सिंहासन 150 किलो चांदी से तैयार किया जाएगा। जिसे जयपुर के कारीगारों के द्वारा तैयार किया जायेगा जिसका आधा हिस्सा बनाकर भेज दिया है।

सिंहासन के लिए मंदिर प्रबंधन ने दी इतने किलो चांदी

खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर प्रबंधक की तरफ से 73 किलो चांदी दी गई है जिसमें जयपुर के कारीगरों ने 62 किलो चांदी से एक हिस्सा तैयार कर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 50 किलो चांदी इसमें लगेगी ऊपर टॉप 600 में बनेगा पूर्व के सिंहासन से जो चांदी निकली थी उसका इस्तेमाल भी इसमें किया जायेगा।

गर्भ ग्रह में लगेगी इतने किलो चांदी

खजराना गणेश मंदिर में करीब 600 किलो चांदी लगेगी गर्भ ग्रह के बाहरी हिस्से में भी चांदी लगी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इसमें लकड़ी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि सिंहासन में चांदी के 18 एमएम की प्लेट और उसके नीचे तांबी के 14 एमएम की प्लेट लगाई जा रही है।

google news

श्रद्धालु कर रहे भगवान गणेश को चांदी दान

प्रसिद्ध खजाना मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं के द्वारा चांदी का दान किया जा रहा है। यहां चांदी भगवान गणेश के लिए बन रहे नए सिंहासन के लिए उपयोग में ली जायेगी। इसके बाद भी अगर चांदी कम पड़ती है तो मंदिर प्रबंधक खुद खरीद कर इसमें लगायेगा।