छोटे बच्चों के मास्क को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश, AIIMS के डॉक्टर कहीं ये बड़ी बात

देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब छोटे बच्चों के मास्क लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर कई सुझावों का उल्लेख किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर माता पिता सोचता है कि उनके बच्चों को भी मास्क लगाया जाये, लेकिन इस गाइडलाइन के अनुसार ऐसा नहीं है पांच साल से छोटी उम्र के बच्चों को मास्क लगाना जरूरी नहीं है।बता दें कि इस समय देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे है।

google news

वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में भी संक्रामण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कि है जिसमें बच्चों के मास्क लगाने को लेकर सुझाव दिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संक्रामण से बचाव के लिए सबसे कारगार साबित मास्क और वैक्सीन ही हुआ है। इसी के मद्देनजर अब केंद्र सरकार ने बच्चों के मास्क को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है।

एम्स बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश माहेश्वरी ने दी जानकारी

इसको लेकर राजधानी भोपाल के एम्स बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश माहेश्वरी ने इसको लेकर जानकारी दी है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 5 साल से छोटे बच्चों के लिए मास्क लगाना जरूरी नहीं है। इसी के साथ ही 6 से 11 साल के बच्चों को माता पिता अपनी देखरेख में मास्क लगाए।

इंजीनियर छात्र ने बनाई मास्क डिटेक्टिव डिवाईस

बता दें कि इंदौर के एक इंजीनियर छात्र ने मास्क को लेकर एक डिवाईस बनाई है। यह डिवाईस बिना मास्क के लोगों की पहचान कर लेती है। इसे मास्क डिटेक्टिव डिवाईस कहते है जो सामान्य कैमरों से कनेक्ट होकर चलती है इसमें बिना मास्क वालों की फोटो कैप्चर कर कम्प्यूटर में सेव कर लेती है।

google news