इंदौर ने फिर रचा नया इतिहास, एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, जानिए इसकी खासियत

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छता इंदौर को एक और सौगात मिली है। 5 बार परचम फहराने वाले इंदौर शहर ने आज फिर एक नया इतिहास रचा गया। जहां एशिया का सबसे बड़ा CNG प्लांट बनकर तैयार हो चूका है। जिसकी लागत 150 करोड़ रुपए है जिससे 550 टन वेस्ट से 19 हजार किलो ग्राम बायो CNG तैयार होगी। इससे शहर में 400 सिटी बसों को चलाया जाएगा। जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। निर्मित सीएनजी प्लांट का सफलतापूर्वक ट्रायल होने के बाद अब लोकार्पण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

google news

वहीं 407 शहरों में इसका प्रसारण किया गया है। एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का इंदौर में सफल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किया है। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब हम पढ़ते थे तो इंदौर के नाम के साथ देवी अहिल्याबाई होलकर को याद भी करते थे आज भी इंदौर ने देवी अहिल्या की प्रेरणा को नहीं खोया है।

शंकर लालवानी और सुमित्रा महाजन को दी बधाई

इंदौर के लोगों को सेव के शौक के साथ ही सेवा करना भी आता है इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व लोकसभा सांसद सुमित्रा महाजन, इंदौर सांसद शंकर लालवानी को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर के साथ ही वाराणसी की प्रशंसा भी की है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में भी मां अहिल्या की प्रतिमा रखी गई है। इंदौर को सीएनजी की सौगात मिली है इससे पशुधन से गोवर्धन और इससे स्वच्छता धन और फिर ऊर्जा धन बनेगा। देश के कई गांवों और शहरों में भी इस तरह के प्लांट बनेंगे जिससे पशुपालकों को गोबर से आए हो सकती है।

सीएनजी प्लांट की वजह से मिलेगा रोजगार- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 7 वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजना बनाई है वह अब काम कर रही है। इंदौर एक मॉडल के रूप में तैयार हुआ है। आज देवगुराडिया में जो प्लांट है वहां पहले कूड़े का ढेर हुआ करता था लेकिन आज देखिए कितना बदल गया है। इसी तरह के हर शहर को कचरा से मुक्ति मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्लांट से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

google news

संबोधन करते हुए बोले- सीएम शिवराज

सीएनजी प्लांट के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर वासियों को बधाई दी और कहा कि एकमात्र ऐसा शहर है जहां 6 तरह के कचरे को अलग करता है। 20 से ज्यादा बाजार जीरोवेस्ट बने हैं । इसके साथ ही इंदौर में मैं झोलाधारी हूं अभियान भी चलाया जा रहा है। इस प्लांट में बैक्टीरिया तैयार करने में गोबर का इस्तेमाल करेंगे और ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। यहां प्रोजेक्ट आम के आम गुठलियों के दाम की कहानी को चरितार्थ करता है।

1800 टन के बराबर निर्मित होगी सीएनजी

इंदौर के देवगुराडिया पर करोड़ों की लागत से निर्मित सीएनजी प्लांट का सफलतापूर्वक ट्रायल किया जा चुका है। बता दें इस प्लांट से सावर्जनिक रूप से शहर में संचालित होने वाली ट्रांसपोर्ट बसों को सीएनजी उपलब्ध की जाएगी और यह प्लांट पर सीएनजी शहर में रोजाना उत्पन्न होने वाले कचरे से सीएनजी का निर्माण होगा और उसी का उपयोग कर सीएनजी निर्मित होगी जो कि लगभग 1800 टन के बराबर बताई जा रही है।