Spectra और Tata ने सभी ब्रॉडबैंड किए फेल, लेकर आए ऐसे ब्रॉडबैंड जिसमें स्पीड सेम, लेकिन रुपये चुकाने होंगे सबसे कम

आधुनिक समय में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। वहीं महामारी के बाद से लोगों को इंटरनेट की काफी लत लग गई है। इसके साथ ही अब इंटरनेट का उपयोग काफी अधिक किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति work-from-home कर रहा है या फिर उसे कुछ सीखना है या गेम खेलना है। उसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अपने ब्रॉडबैंड में कई तरह के सुधार करने के साथ ही लोगों के लिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी वाले ब्रॉडबैंड लेकर आ रही है। जिससे लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके। इसी बीच जिओ बहुत ही आकर्षक 500mbps प्लान पेश कर रहा है, लेकिन हम आपको जिओ के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपको काफी फायदा देने वाले है।

google news

जिओ से अधिक टाटा में मिल रहा फायदा

दरअसल जिओ के फाइबर प्लान में 500mbps की हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलती है। जिओ की भी इतनी ही कनेक्टिविटी होती है लेकिन जियो से कई गुना अधिक टाटा में ग्राहकों को फायदा मिल रहा है। इसमें 3 महीने की अवधि के लिए 6900 का प्लान मिलता है। वहीं 6 महीने की वैलिडिटी के लिए प्लान की कीमत 12900 हैं जिसमें 900 उपयोगकर्ता बचाते हैं और अंत में 1 वर्ष की वैलिडिटी के लिए 24600 हैं जिसमें उपयोगकर्ता 3000 बचाते हैं।

स्पेक्ट्रा में मिल रहा है अच्छा फायदा

वहीं स्पेक्ट्रा के 2 सस्ते 500mbps प्लान है। जिसमें पहला प्लान 1599 का मिल रहा है। जिसमें प्रतिमा 500GB डाटा मिलने के साथ ही 500 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके साथ ही 4797 का एक प्लान है। जिसको आप 3 महीने तक चला सकते हैं। इसके अलावा 6 महीने का प्लान अगर आप डलवाते हैं तो इसके लिए 9594 है। वहीं 1 साल के लिए 19188 रुपए देना पड़ेंगे। जिओ टाटा और स्पेक्ट्रा में स्पीड का कोई फर्क नहीं है, लेकिन पैसों में जरूर कमी नजर आ रही है। 1 महीने का प्लान अगर आप डलवाते हैं तो इसके लिए आपको 1999 देना पड़ेंगे। जिसमें आपको 750 जीबी डाटा मिलेगा ।इसके साथ ही 3 महीने का प्लान आपको 5997 में मिलता है।

बहरहाल जिओ, टाटा प्ले फाइबर से सस्ता स्पेक्ट्रा पर रहा है। इसके लिए यूजेस स्पेक्ट्रा का फाइबर खरीद रहे हैं। हालांकि इन तीनों कंपनियों में कनेक्टिविटी स्पीड एक जैसी है, लेकिन प्लांस की कीमत में थोड़ा फेरबदल है जिससे यूजर्स ऑफ टाटा या फिर स्पेक्ट्रा का फाइबर यूज कर रहे हैं।

google news