भारत का इस शहर में पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार, रेल मंत्री ने शेयर की स्टेशन की शानदार तस्वीर

भारत में बहुत जल्द बुलेट ट्रेन परियोजना का शुभारंभ होगा । भारत में सबसे पहले बुलेट ट्रेन गुजरात में शुरू होगी। गुजरात के सूरत में शुरू होने वाली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन बनकर तैयार है। गुजरात के रेल मंत्री दर्शन जरदोश ने बुलेट ट्रेन के रेलवे स्टेशन की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर की है। यानी कि अब सूरत में बुलेट ट्रेन का स्टेशन तैयार हो गया है। यह स्टेशन अंदर और बाहर से हीरे जैसे चमचमाते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही रेल मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा की बुलेट ट्रेन स्टेशन की यह झलक आप सभी के साथ में साझा करता हूं।

google news

इन 12 स्टेशनों पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का यह पहला बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन होगा। यह स्टेशन अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन रूट के बीच तैयार हुआ है। बोइसर, वापी, मुंबई, ठाणे, अहमदाबाद, साबरमती, समेत 12 स्टेशन इसमें शामिल है। इस ट्रेन की स्पीड 2.8 घंटे की रहेगी। यह दुनिया में अपनी विश्वनियता और सुरक्षा सुविधाओं के लिए मशहूर है।

2026 तक सूरत में शुरू होगी बुलेट ट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें जापान के प्रधान मंत्री शिंजो आबे के साथ 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती में 1.1 लाख करोड रुपए की परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। इस परियोजना का शुभारंभ 2026 तक सूरत और बिलिमोरा के बीच शुरू होगा। भारत भारत की पहली बुलेट ट्रेन को नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा चलाया जाएगा।

बता दें कि गुजरात के सूरत में पहला बुलेट ट्रेन रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसकी झलक जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं । रेल मंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए लिखा है कि बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक आप सभी के साथ साझा करता हूं। यही स्टेशन बाहर और अंदर से जगमगाते हीरे की तरह होगा।

google news