स्कूल बस ड्राइवरों की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे मासूम बच्चे, वायरल वीडियो ने खोली पालकों की आंखे

माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल कॉलेज भेजते हैं, ताकि अच्छी शिक्षा हासिल कर उनका नाम रोशन करें, लेकिन आज उनके बच्चे ही स्कूल जाते समय सुरक्षित नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बता रहा है। दरअसल स्कूलों के द्वारा बच्चों को घर से स्कूल तक लाने के लिए बस चलाई जा रही है, लेकिन स्कूल प्रशासन को यह नहीं पता है कि ड्राइवर और कंडक्टर कितनी सुरक्षा से बच्चों को स्कूल पहुंचाते हैं। हालांकि इस बात का सबूत तब मिला जब स्कूल ड्राइवर और कंडक्टर नशे की हालत में पकड़ा गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

google news

ड्राइवर और कंडेक्टर नशे में धूत

दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कुछ सालों पहले हुए डीपीएस हादसे को भला कौन भूल सकता है ।ऐसे कई तरह के हादसे सामने आते हैं जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही की वजह से बच्चों को काफी परेशानी भुगतनी पड़ती है। ऐसे में इंदौर के स्कीम नंबर 54 में स्थित श्री गुजराती समाज स्कूल के बस ड्राइवर और कंडक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल इमली बाजार कलाली से शराब लेते हुए दोनों को राहगीरों ने पकड़ लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि स्कूल बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। ऐसे में दोनों कलाली पर शराब लेते हुए पकड़ा गए। इसके बाद राहगीरों ने उन्हें सदर बाजार थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई है। इसका वीडियो हमें एमपी कवरेज के सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से मिला है। इस वीडियो की पुष्टि डेली मध्य प्रदेश नहीं करता है। हालांकि हम यह भी नहीं कहते हैं की बस ड्राइवर और कंडक्टर नशे की हालत में थे, लेकिन इस वायरल को दिखाना हमारा मकसद है जिससे लोगों को खबर से रूबरू करा सके, ताकि पालक को पता चले कि उनके बच्चे बस में कितने सुरक्षित हैं।

परिवहन विभाग के द्वारा स्कूल बसों के समय-समय पर फिटनेस चेक कराने की बात कही जाती है। कई बार बसों का फिटनेस नहीं होने पर उन्हें जब्ती में लिया जाता है। ऐसे में इस तरह बस ड्राइवर और कंडक्टर को इस तरह हालत में देखकर स्कूल की किरकिरी हो रही है। हालांकि स्कूल प्रशासन को भी इस बात की भनक नहीं होती है कि उनके बस ड्राइवर और कंडक्टर इस तरह की हरकत करते हैं। हालांकि यह वीडियो हमें एमपी कवरेज के सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से मिला है ।इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि Daily Madhya Pradesh नहीं करता है ।हमारा मकसद सिर्फ इस वीडियो के माध्यम से स्कूल और बच्चों के पालकों को जागरूक करना है।

google news

फिलहाल वायरल हो रहा है इस वीडियो के माध्यम से और मिली जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर और कंडक्टर को राहगीरों ने पकड़ कर सदर बाजार थाना ले गए और शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस इस वायरल वीडियो और राहगीरों से मिली शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।