मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज ने दी सौगात, एक क्लिक पर खातों में ट्रांसफर की 76 करोड़ की राशि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को बैतूल जिले से बड़ी सौगात दी है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2020-21 में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई खरीफ और रबी की फसल की बीमा राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी। इससे प्रदेशभर के 49 लाख 82 हजार किसानों को लाभ मिला है। इन किसानों के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज ने एक क्लिक पर 76 करोड़ की राशि भुगतान की है। सीएम शिवराज द्वारा सौगात मिलने के बाद प्रदेश भर के किसानों में हर्ष का माहौल है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 और 21 में मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में हुई बारिश की वजह से किसानों की खरीब और रवि की फसल चौपट हो गई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्नदाताओं को मुआवजा देने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़कर उन्हें लाभ देने की बात कही गई थी।

किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 76 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बैतूल जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशभर के 49 लाख 86 हजार किसानों के खाते में एक साथ 76 करोड़ ट्रांसफर कर दिए हैं।

सीएम ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने के साथ ही बैतूल जिले में जिला स्तरीय कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही शिलान्यास किया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा फसल बीमा पाने के बाद प्रदेश भर के किसानों में खुशी का माहौल है।

google news

उज्जैन में 5 लाख से अधिक किसान को मिला लाभ

वहीं उज्जैन मंडी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें जिले के 5 लाख से अधिक किसानों के खातों में 689.46 करोड़ रुपये की राहत राशि दी गई। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ यादव ने बताया कि देश और प्रदेश के किसानों को राहत राशि देने के लिए केंद्र और राज्य द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें केंद्र द्वारा 6000 और राज्य सरकार द्वारा 4000 की राहत राशि किसानों को प्रति वर्ष दी जाती है। इस योजना के तहत शनिवार को किसानों को राहत राशि प्रदान की गई है।