फोन पर लगाएं ये 45 रुपये का स्टीकर, बिना कोई बटन दबाए कुछ भी करें शेयर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है। इन्हीं में से एक स्मार्टफोन है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करते हैं। कई कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन लांच कर रही है। स्मार्टफोन के जरिए सभी काम हो जाते हैं। अब हम आपको मोबाइल को कंट्रोल करने वाली एक डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं। यह डिवाइस कई फोन में सपोर्ट करती है। कई लोगों ने एनएफसी सपोर्ट करने के बारे में सुना होगा ।अगर आप नहीं जानते हैं तो इसके बारे में हम आपको बता देते हैं ।यह एक स्टीकर है जिसे एनएफसी स्टीकर कहा जाता है। आखिर यह कैसे काम करता है आइए जानते हैं।

google news

जानें किस तरह काम करती है ये डिवाइस

आधुनिक दौर में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसके अलावा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी किया जाता है। टेक्नोलॉजी के बढ़ने से कई तरह के काम आसान हो गए हैं। ऐसे में हम आपको एनएफसी स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं ।जिसे नियर फील्ड कम्युनिकेशन कहा जाता है। यहां एक तरक्की टेक्नोलॉजी है जो कि स्मार्टफोन में सपोर्ट करते हैं। इसके जरिए 4 सीएम या फिर इसे कम के बीच फोन में एक कनेक्शन स्थापित करता है। फिर दूसरे फोन में जो भी मीडिया फाइल कांटेक्ट अन्य चीजें आसानी से भेज सकते हैं।

महज 450 में मिल जायेगा 10 का सेट

इस समय देखा जाता है कि एक फोन से दूसरे फोन में चीजों का आदान प्रदान करना बहुत आवश्यक हो जाता है। कई लोग अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को भेजने में परेशान होते हैं, लेकिन अब इस डिवाइस के माध्यम से आसानी से भेज सकते हैं। अगर इसे आप खरीदना चाहते हैं तो यह स्टिकर 14422 मेमोरी के साथ मिलता है ।जिसे अमेजॉन के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसके 10 स्टिकर का सेट 450 रुपये में मिलता है। कई कंपनियों के टैग्स आते हैं लेकिन हमने जो कीमत आपको बताई है उसकी कीमत बहुत कम है।

इन चीजों को दूसरे फोन ऐसे भेजें

अगर हम इस डिवाइस की खासियत बताए तो बहुत अधिक है। इसकी मदद से आप यूआरएल सोशल मीडिया, वीडियो ,फोटो या कांटेक्ट के साथ ही अन्य चीजों को दूसरे फोन में आसानी से भेज सकते हैं। आपको बस एनएफसी सपोर्ट वाला फोन इस स्टीकर पर रखना होगा। और जो भी आप ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ट्रांसफर आसानी भेज पाएंगे। इस डिवाइस की मदद से दूसरे फोन में मीडिया, फाइल्स कांटेक्ट व अन्य चीजें वाईफाई नेटवर्क समेत कई चीजें ट्रांसफर कर सकते हैं।

google news