सोलर पैनल लगाने वालों की बल्ले बल्ले, अब नहीं होगी बिल भरने की झंझट, घर की छत पर बिजली बनाने के लिए सरकार देगी इतना पैसा

इस समय बिजली बिल तेजी से बढ़ता जा रहा है। बढ़ते बिजली बिलों की वजह से आम जनता काफी परेशान है। यहीं वजह है कि अब भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी के चलते अब सरकार की तरफ से सोलर रूफटॉप योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत जो लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाएंगे उनकी मदद सरकार भी करने जा रही है। सोलर पैनल लगाने वालों को सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना से सरकार एक तीर से कई निशाने साधे हुए हैं जिससे बिजली की खपत तो कम होगी साथ ही सौर ऊर्जा का निर्भरता बढ़ाना और लोगों को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराना सबसे बड़ा मकसद है।

google news

40 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी सरकार

देश में देखा जा रहा है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली रीडिंग भी बढ़ने की वजह से लोगों का बिल इतना आ जाता है कि उनकी जेब से पैसे अधिक निकल रहा है। यहीं कारण है कि आम जनता बिजली बिल नहीं बन पाने की वजह से काफी परेशान है। ऐसे में सरकार इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। अब सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए सोलर रूफटॉप योजना चलाई जा रही है जिसके तहत जो लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाएंगे, उन्हें 40 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाएगी। सरकार का मकसद है कि सोलर पैनल लगाने से बिजली की खपत कम होने के साथ ही इसकी निर्भरता बढ़ेगी और लोगों को सस्ती बिजली मिल जाएगी।

20 साल तक फ्री में चला सकेंगे इतनी चीजें

अगर आप सोलर पैनल लग जाते हैं तो इसमें आपको सबसे बड़ा फायदा होगा, क्योंकि इसमें 1 रुपए भी खर्च नहीं करना होगा। साथ ही आपको करीब 20 साल तक बिजली मुफ्त मिलती रहेगी। अगर आप सरकार की इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। यह सब्सिडी कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने किलो वाट का सोलर प्लांट लगाते हैं। 1 से 3 किलो वाट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। एक आम भारतीय घर के लिए उपयुक्त है। इसमें आप तीन चार पंखे, 68 एलईडी लाइट, एक मोटर, एक फ्रिज और टीवी आराम से चला सकते हैं। इसके अलावा 3 किलो से ज्यादा और 10 किलो वाट तक 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

सोलर पैनल पर इतने रुपए आएगा खर्च

आपको सोलर पैनल के खर्चे के बारे में बता देते हैं। अगर 2 केडब्ल्यू का सोलर पैनल लगवाते है तो इसके लिए करीब 1.20 लाख रुपए खर्च आएगा। इस बार सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी यानी कि 48000 दिए जाएंगे। वहीं इसकी लागत घटकर 72000 रह जाएगी। यह योजना आम लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे सरकार को भी अधिक मात्रा में बिजली उत्पन्न नहीं करना पड़ेगी। यानी कि कुल मिलाकर यह योजना सरकार और जनता दोनों की जेब से बहुत कम कर देगी। यदि आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो जल्दी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

google news

इस तरह कर सकते है आवेदन

इस योजना से जुड़ने के लिए आपको सोलररूफटॉप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिस पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा यहां आप अपने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करके फार्म खुल जाएगा। जिस पर सारी डिटेल भर सकते हैं। सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के अंदर डिस्कॉम द्वारा आपके दिए गए खाते में डाल दिया जाएगा।