इस जगह बन रहा प्रदेश का पहला जीवनदायी Oxygen Park, घुमने आने वाले पर्यटकों को मिलेगा भरपूर ऑक्सीजन, जानिए खासियत

इस समय बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और कई पर्यटन क्षेत्रों में हरियाली नजर आने लगी है। लोग इस प्रकृति का आनंद लेने के लिए अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। हरियाली हर किसी को पसंद है और अगर फिर जंगल की बात करें तो यहां पर शुद्ध हवा और हरियाली का आनंद कुछ अलग ही हो जाता है। बिहार के गोपालगंज में राज्य का पहला ऑक्सीजन पार्क बनने जा रहा है, जहां घूमने आने वाले लोगों को जंगल में हरे भरे पेड़ों का आनंद मिलेगा।

google news

इस जगह बन रहा पहला ऑक्सीजन पार्क

दरअसल गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे के जंगल में वन विभाग की ओर से अमृत महोत्सव के मौके पर ऑक्सीजन पार्क की शुरुआत की गई है। बता दें कि थावे दुर्गा मंदिर पहले से ही श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चारों ओर जंगल हरे भरे पेड़ों से घिरा हुआ है। वहीं इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। वहीं माता के दर्शन करने के लिए देश भर के पर्यटक यहां पर आते हैं। ऐसे में अब इसी जंगल में बिहार का पहला ऑक्सीजन पार्क बनाया जा रहा है जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

बांस की खास किस्म के पौधे लगाएंगे

दरअसल नगर वन योजना के तहत वन विभाग की ओर से बनाए जा रहे ऑक्सीजन पार्क से पर्यटकों को भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा। मुख्य वन संरक्षक एके द्विवेदी ने कहा कि नगर वन में कई तरह के पार्क बनाए जाएंगे ।इसमें एक ऑक्सीजन पार्क मुख्य रूप से बनाया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य पर्यटक यहां आए तो अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे। उनका कहना है कि यह पार्क कोई साधारण तरीके का नहीं है, बल्कि तमिलनाडु के साले में स्थित पेरियार विश्वविद्यालय की तर्ज पर बांस की खास किस्म के पौधे लगाए जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। 6 किलोमीटर दूर थावे में 12.63 सेक्टर 76 में फैले जंगल में देश भर के पर्यटक आते रहते हैं अब उन्हें इस ऑक्सीजन पार्क से भरपूर ऑक्सीजन मिलेगा।

तितलियों के लिए बनेगा बटरफ्लाई पार्क

वहीं इस आंख रीजन पार्क को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी राम सुंदर एवं ने कहा कि ऑक्सीजन पार्क में भीमा प्रजाति के बांस के पौधे लगाए जाएंगे। जब यह पौधे बड़े होंगे तो लोगों को ऑक्सीजन देंगे। इस बांस के पौधे में खासियत यह है कि अन्य पेड़ों के मुकाबले यह 35 फ़ीसदी अधिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। ऐसे में यहां पर आने वाले लोगों को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगा। यह पौधे ज्यादा समय तक स्वास्थ्य भी रहते हैं और इससे वातावरण भी शुद्ध होगा। इसके अलावा बटरफ्लाई पार्क बनेगा तो तितलियों के लिए खास पार्क माना जाएगा। तितलियां क्लाइमेट के बारे में इंडिकेट करेंगी और पर्यटकों को लुभायेंगी।

google news