इंदौर में अब हेलमेट लगाना हुआ जरूरी, पुलिस ने अभी तक बना दिए 10 हजार से अधिक चालान

इंदौर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया है। इस साल 8 महीने में हेलमेट नहीं पहनने पर 10,000 से अधिक चालान बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चलाने वाले लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर दोपहिया वाहन वालों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है।

google news

कार और बाइक के इतने बनाए चालान

हेलमेट नहीं लगाने पर पेट्रोल और पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने की अनुमति नहीं देने जैसे भी आदेश जल्द ही जारी हो सकते हैं। पेट्रोल नहीं देने जैसे नियम पहले भी बने हैं, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया है। ट्रैफिक पुलिस हेलमेट को लेकर चालानी कार्रवाई ही करती है। लेकिन कहीं भी इसका असर नजर नहीं आ रहा है। जनवरी 2022 से अगस्त 2022 तक हेलमेट नहीं पहनने वालों पर पुलिस ने 10608 चालान बनाए हैं। सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 670 चालान बनाए हैं।

ट्रैफिक डीसीपी ने दी ये जानकारी

इंदौर ट्रैफिक डीसीपी महेश चंद्र जैन के अनुसार 6 अक्टूबर से हेलमेट को लेकर शक्ति का प्रावधान भी लागू कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस जनवरी से अगस्त तक नियम तोड़ने पर 97328 चालान बना चुकी है। जिसमें चार करोड़ 90 लाख 90 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला गया है वर्ष 2021 में तीन करोड़ 93 लाख की वसूली हुई है।

इन उल्लघंन पर कटे इतने चालान

यातायात पुलिस के द्वारा जो चालान वसूले गए हैं। उनमें नंबर प्लेट के 12881 रॉन्ग साइड पार्किंग करने पर 4210, संकेत उल्लंघन 49456, तीन सवारी 2269, तेज गति से वाहन चलाने वालों के 698 चालान, बिना हेलमेट वालों के 10608, बिना सीट बेल्ट लगाने वालों के 1670 चालान बनाए गए हैं।

google news