मध्यप्रदेश के 16​ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

मध्यप्रदेश में मौसम की विदाई होती नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश के आगर मालवा समेत राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर 2 दिनों पहले बारिश हुई है। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 9 अक्टूबर तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।

google news

इन 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की बात करें तो 2 दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। इसी तरह राजधानी भोपाल में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के द्वारा जिन 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें बैतूल, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बुरहानपुर, धार, इंदौर, खरगोन, देवास, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ समेत कई जिले शामिल है। इसके अलावा इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश

अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन संभागों के जिलों के कई स्थानों पर जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शहडोल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा है।

अगर वर्षा के प्रमुख आंकड़े की बात करें तो सोहागपुर 7, सागर, सतना, बिरसिंहपुर, विदिशा, सतवास, नर्मदापुरम, बेगमगंज, बैतूल, आठनेर, गोहरगंज, खिरकिया, अमलाबड़ा, मलहरा, पलेरा, खजुराहो, नागौर 5 सेमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से मध्य प्रदेश में तापमान घट गया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री खरगोन, रतलाम, गुना एवं उज्जैन में दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया है। इसके अलावा प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री बैतूल एवं रायसेन में दर्ज किया गया है।

google news