भारत में इस दिन लांच होगी Kia की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 528 किलोमीटर का माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स

इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक महान भारत में लांच कर रहे हैं, क्योंकि इस समय बढ़ते पेट्रोल डीजल की वजह से लोग इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने में लगे हैं। ऐसे में इन कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी बीच इलेक्ट्रॉनिक कारों के शौकीनों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। KIA इंडिया अगले महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच करने जा रही है।

google news

इस दिन लांच हो रही है ये कार

दरअसल KIA के द्वारा अगले महीने यानी 2 जून को टीवी 6 कार लांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि इसकी बुकिंग 26 मई यानी गुरुवार से शुरू हो गई है। वहीं इस कार का मॉडल कंप्लीट built-up रूट से आया है और यह हुंडई की आईकॉनिक Q5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को टक्कर देने वाली है। KIA यह नई कार जीटी लाइन से लैस होगी। इसमें सेवन 7.4 के डब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा जिसे आप सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।

कार के साथ मिल रहा फास्ट चार्जर

दरअसल यह कार इलेक्ट्रिक शौकीनों के लिए काफी अच्छी है। इसमें 350 के डब्ल्यू फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है। वहीं 18 मिनट में इस कार की बैटरी 10 से 18% तक चार्ज हो जाती है। वहीं एक बार चार्ज करने पर इस कार को 528 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके अलावा इस कार की बैटरी के लिए 50 केडब्ल्यूएच फास्ट चार्जर दिया गया है। जिसमें ग्राहकों को दो मोटर सेटअप में किसी एक को चुनने का मौका दिया जाएगा। वहीं यह कार सिंगल मोटर 225 बीएचपी और 350mm पर पिक पावर देती है।

बता दें कि इस कार की स्पीड काफी ज्यादा है यहां कार 3.5 सेकेंड्स सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल कर लेती है। यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस इलेक्ट्रिक क्लास ओवर की लंबाई 4695 किलोमीटर चौड़ाई 1890 मिमी और ऊंचाई 1550 मिमी। इस कार को आप 5 कलरों में खरीद सकते हैं। जिसमें स्नो वाइट पर्ल समेत कई कलर शामिल है। इसके अलावा इस कार में कई तरह के फीचर दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाले है।

google news