भारतीय बाजारों में धूम मचाने आ रही हैं Kawasaki की नई रेट्रो Royal Enfield से होगी चुनौती! जाने कीमत और खासियत

भारतीय बाजारों में आपने टू व्हीलर कंपनी Kawasaki का नाम तो सुना ही होगा जिसकी कई गाड़ियां आज भी लोगों के पास मौजूद है लेकिन समय के साथ Kawasaki का वजूद धीरे-धीरे बाजार से कम होता चला गया लेकिन एक बार फिर जापानी Kawasaki कंपनी एक दमदार बाइक के साथ बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि पहले भी बाजार में Kawasaki ने शानदार माइलेज वाली गाड़ियां आई थी।

google news
Kawasaki Retro Launch 1

लेकिन अब कंपनी Kawasaki W175 नई बाइक भारतीय बाजार में उतारने के लिए योजना बना रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 1.5 लाख रुपए कीमत की यह बाइक 25 सितंबर के बाद बाजारों में अपनी दस्तक दे सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह गाड़ी बाजार में 2 रंग में लॉन्च की जा सकती हैं। जिसमें एक ब्लैक तो दूसरा एबोनी कलर हो सकता है। कावासाकी कि इस बाइक की यह खासियत होगी कि यह पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया कहलाने वाली है।

क्योंकि इसका निर्माण भारत नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस गाड़ी का एक टीजर भी लांच कर दिया गया है। जिसमें गाड़ी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है। जिस पर डब्लू ट्रेडमार्क भी दिखाई देने वाला है। गौरतलब है कि भारतीय बाजारों में पहले से ही कंपनी की W800 बाइक मार्किट बना चुकी है। ऐसे में W175 को लेकर भी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

W175 का इंजन

Kawasaki Retro Launch

वहीं दोनों गाड़ियां काफी हद तक एक जैसी दिखाई देती है। लेकिन कुछ चीजों में बदलाव कर दिया गया है। जो इसे और भी ज्यादा।अट्रैक्टिव बनाता है। फिलहाल बाइक से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाएंगे लेकिन जिस तरह से बाजारों में गाड़ियां बिक रही है ऐसे में इस गाड़ी में भी काफी हद तक आज की टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है जैसे कि एलईडी लाइट इलेक्ट्रॉनिक मीटर शानदार इंडिकेटर इतना और भी काफी चीजें किस गाड़ी में देखी जा सकती है।

google news

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार W175 में 177CC का दमदार इंजन देखने को मिल सकता है जोकि एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर के साथ में आता है। गाड़ी के दमदार इंजन में काफी शानदार ताकत को पैदा करेगा रिपोर्ट के अनुसार यह तेरा एचपी पावर जनरेट करता है। भाई को आज की टेक्नोलॉजी BS6 के अनुसार बनाया गया है। बाइक के भजन की बात की जाए तो यहां काफी हल्की रहने वाली है। इसका वजन तकरीबन 140 किलो के लगभग रहने वाला है। बाइक की सीट भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल रहने वाली है, जो कि इसे चलाने वाले के लिए काफी ज्यादा आरामदायक होगी।