मोदी सरकार ने शिवराज सरकार को दी 6247 करोड़ की सौगात, इन जिलों को मिलेगा लाभ, जानिए कब होगा शिलान्यास

केंद्रीय की मोदी सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार को एक के बाद एक सौंगाते दे रही है। मध्य प्रदेश के आगर मालवा क्षेत्र की तस्वीरें बदलने वाली इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 6000 करोड़ से अधिक की राशि का प्रस्ताव पारित कर दिया है। 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 500 किलोमीटर की सड़क परियोजना क्षेत्र का शिलान्यास करेंगे जिससे 534 किलोमीटर के मार्ग का उन्नयन करने के साथ ही सड़क की तस्वीरों में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं इसके साथ ही इस सड़क के बनने से व्यापारिक दृष्टि के साथ ही मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों को लाभ मिलेगा।

google news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही 6000 करोड़ से अधिक की राशि से मालवा क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। यहां 500 किलोमीटर की सड़क परियोजना क्षेत्र का कार्य किया जाएगा जो मध्य प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसके साथ ही सड़कों के मजबूत होने से नेटवर्क से भी निरंतर लाभान्वित होंगे।

24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री करेंगे शिलान्यास

आगामी 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन में 6243 करोड रुपए की 11 सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में मध्यप्रदेश के पास तो 34 किलोमीटर के मार्गों का उन्नयन होगा । इस दौरान विधायक सांसद समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे । बता दें कि मध्यप्रदेश को अटल एक्सप्रेसवे के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को एक और सौगात मिल गई है। नर्मदा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। यह सीधा गुजरात को जोड़ेगा जिससे उद्योग धंधे और व्यापार के द्वार खुलेंगे। आगर मालवा को जो सड़क की सौगात मिली है इससे अर्थव्यवस्था को बदलने में सफलता मिलेगी। इससे विकास की दृष्टि से उज्जैन और मालवा क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा और आर्थिक गतिविधियों के विस्तार में भी इन मार्गों की उपयोगिता सिद्ध होगी।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाले एनएच 346 के 87 किलोमीटर क्षेत्र के लिए 346 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है। वहीं इसको लेकर लोक निर्माण प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ बैठक हुई है। वहीं अहमदपुर बरखेड़ा हसन तथा बैरसिया शहर के आसपास 13 किलोमीटर क्षेत्र में 3 बाईपास रोड बनाए जाएंगे।