औंधे मुंह गिरी मूसर के साथ दालों की कीमत, ये है बड़ी वजह, जानिए ताजा भाव

देश में एक तरफ रसोई गैस की कीमत और नया कनेक्शन लेना महंगा होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर खाद्य तेल के साथ ही अब दालों की कीमतों में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल बड़ी कंपनियों की बिकवाली और आॅस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों में मसूर के दाम में कमी आने की वजह से घरेलू बाजार में भी अब मसूर की कीमतों में मंदी देखने को मिल रही है। ऊंचे दामों पर मशहूर अटकने और दालों में उठाओ कम होने की वजह से मसूर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

google news

जानिए कितनी रह मसूर की कीमत

दरअसल शुक्रवार को आर्थिक राजधानी इंदौर में मसूर में गिरावट देखने को मिली है। मसूर की कीमत घट गई है ऐसे में अब 6950 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। तमिलनाडु ने 40000 टन तूअर और मसूर खरीदने का टेंडर जारी कर दिया है। 1 अगस्त 2022 को इसकी तारीख दी गई है। ऐसे में तूअर और उड़द का बकाया स्टॉक कम जबकि आयात में पड़ते नहीं लग रही है।

जानिए उड़द, चना व दलहन के भाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानी बाजार में मांग का दबाव बढ़ने पर दलहन में तेजी नजर आ रही है। 2 बार उड़द, चना और मूंग का कामकाज सामान्य रहा है। वहीं भाव में स्थिरता बनी हुई है। अगर काबुली चने की बात करें तो आवाज 1200 बोरी पर सिमट कर रह गई है। इसी तरह निमाड़, हरदा, लाइन पर पंचायत चुनाव की वजह से मंडियों में कामकाज रुका पड़ा है। गांव में आवक भी चुनावी व्यस्तता के कारण कमजोर हैं। काबुली चना बीट की 5100 से 5850, एवरेज 5200 से 8300, मीडियम 8400 से 9404, बोल्ट 9450 से 9600 रुपये क्विंटल बिका है।

जानिए इन दालों की कीमत

इसी तरह अगर दालों की कीमतों की बात करें तो चना दाल 5800 से 5900, मीडियम 6000 से 6100 ,बेस्ट 6200 से 6300, मसूर दाल 8000 से 8100 ,बेस्ट 8200 से 8300, मूंग दाल 7400 से 7500 ,मूंग मोगर 8500 से 8600 प्रति क्विंटल का भाव रहा है। इसी तरह चावल की बात करें तो बासमती 10000 से 11000, दुबार बासमती 8500 से 9000, बासमती दुबार पुनिया 7500 से 8000 प्रति क्विंटल का भाव रहा है।

google news