मध्यप्रदेश में 10वीं के विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले, 90 प्रतिशत अंक लाने पर निःशुल्क आईआईटी कराएगी शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल जो विद्यार्थी अब दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाएगा उसे सरकार की तरफ से आईआईटी की निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी। अभी तक देखा जाता है कि आर्थिक तंगी की वजह से कई बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए अब आदिम जाति कल्याण विभाग मदद करने के लिए कदम बढ़ा रहा है। इन विद्यार्थियों की जेईई की तैयारी अब आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा पूरी करवाई जाएगी।

google news

इन चयनित विद्यार्थियों को कराएंगे आईआईटी की तैयारी

इस समय देखा जाता है कि आईआईटी का खर्च बहुत अधिक होता है। ऐसे में गरीब परिवार में पले-बड़े बच्चे इसका खर्च नहीं उठा पाते हैं। हालांकि यह विद्यार्थी दसवीं में भी अच्छे अंक से पास कर लेते हैं, लेकिन कई विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए जेईई में सफल होना पड़ता है, तभी जाकर आईआईटी में प्रवेश मिलता है, लेकिन इनके पास इतनी फीस नहीं होती है कि वहां इसका खर्च उठा सकें। ऐसे में अब आदिम कल्याण विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एससी एसटी के 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। एंट्रेंस एग्जाम में इंदौर संभाग के 19 और उज्जैन के 5 विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। इन विद्यार्थियों को भोपाल के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी करवाई जाएगी।

इतने छात्रों को खर्च उठाएगी सरकार

बता दें कि इन विद्यार्थियों की पढ़ाई और कोचिंग का खर्च पूरा इस विभाग के द्वारा उठाया जाएगा। भोपाल के ज्ञानोदय स्कूल में पढ़ाई और रहने की सुविधा निशुल्क मिलेगी ।इन बच्चों का आईआईटी में चयन होने पर उनका पूरा खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाएगा। संभाग से एससी के 2 छात्र और 5 छात्राओं तो एसटी के 7 छात्र और 5 छात्राओं का चयन हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन बच्चों में पढ़ाई को लेकर जुनून देखा गया है। कई बच्चों के घरों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वे परीक्षा में अच्छे अंक तो ला पाए लेकिन आईआईटी में प्रवेश नहीं ले पाए हैं।

ऐसे में अब दसवीं में 90 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले एससी एसटी के विद्यार्थियों की निशुल्क कोचिंग राजधानी भोपाल में कराई जाएगी ।इसका खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाएगा ।चयनित विद्यार्थियों को रविवार तक ज्ञानोदय स्कूल में उपस्थिति भी दर्ज कराई जाएगी ।इस बात की जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने दी है।

google news