शिवराज सरकार ने स्कूल-कॉलेजों के लिए की बड़ी घोषणा, फीस और एडमिशन में छात्रों को दी ये बड़ी राहत
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज स्टूडेंट और अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल शिक्षा विभाग के द्वारा साल 2022-23 के लिए फीस नहीं बढ़ाने घोषणा कर दी है। इसके संबंध में शिक्षा विभाग की अकादमिक शाखा ने आदेश जारी करते हुए विद्यार्थियों को राहत दी है। बता दें कि बीते 2 सालों से महामारी की वजह से अभिभावक अपनी फीस भरने में समर्थ नजर आ रहे थे। इसके बाद करीब 3 साल से सरकार के द्वारा फीस नहीं बढ़ाई जा रही है।
निजी कॉलेजों को लगा बड़ा झटका
बता दें कि कॉलेजों के द्वारा इसमें 10 से 20% की बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग ने फीस नहीं बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है जिसकी वजह से अब इन निजी कालेजों को बड़ा झटका लगेगा। 2 सालों से कॉलेज की फीस नहीं बढ़ाई जा रही है, लेकिन अब यह तीसरा साल है जब फीस नहीं बढ़ाई जा रही है इससे अभिभावक और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 साल से लगातार महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों की स्थिति नहीं सुधर पाई है। इसकी वजह से अब शिक्षा विभाग ने किसी भी कालेजों को फीस नहीं बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है। यह तीसरा साल है जब शिक्षण शुल्क में वृद्धि नहीं करने की घोषणा की गई जिससे विद्यार्थी और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
इन बच्चों को मिलेगी इस वजह से राहत
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने भी एक और आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब कक्षा एक से आठवीं तक के प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जाता था, लेकिन अब आदेश जारी करते हुए सीबीएससी एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में यह नियम लागू होंगे। जिसके तहत अब स्कूल एडमिशन टेस्ट में बच्चों कमजोर बताकर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से बच्चों पर मानसिक रूप से गलत प्रभाव पड़ता है इसके लिए अब उन्हें राहत दी गई है।