मध्यप्रदेश के 37 लाख बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, इन जिलों को मिल रहा 1500 करोड़ की सब्सिडी का लाभ

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने ग्वालियर चंबल संभाग के 16 जिलों के 3700000 से अधिक उपभोक्ताओं को 15 हजार करोड़ की सब्सिडी का लाभ दिया है। बढ़ती महंगाई के बीच बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत से काफी खुशी देखी जा रही है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा निमाड़ के 15 जिलों के करीब 4000000 उपभोक्ताओं को 8000 रुपए की वार्षिक सब्सिडी प्रदान की है।

google news

इन जिलों के उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्य क्षेत्र के नर्मदापुरम, राजधानी भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत 2900000 घरेलू उपभोक्ताओं को करीब 120 करोड रुपए मासिक एवं 1500 करोड़ रुपए से अधिक वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं के लिए महंगाई के दौर में बड़ी राहत मानी जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा गृह ज्योति योजना में 29 घरेलू उपभोक्ता औसत रूप से प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

इस तरह किसानों को भी मिलेगा लाभ

इस समय देखा जा रहा है कि बढ़ती बिजली बिलों की वजह से आम जनता काफी परेशान है। एक तरफ आम जनता को महंगाई खाती जा रही है, दूसरी तरफ बढ़ते बिजली बिल अब आम जनता की जेब पर भारी भार डाल रहे हैं। यहीं कारण है कि अब बिजली वितरण कंपनियों के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार यही चाहती है कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिले। इसी के चलते मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्रों के 899000 कृषि उपभोक्ताओं को 5000 रुपए से अधिक वार्षिक सब्सिडी प्रदान की जा रही है ।

इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 1 हेक्टेयर भूमि में 5 हॉर्स पावर के पंप वाले 125000 किसानों को करीब 625 करोड़ से अधिक निशुल्क दी जा रही है। वहीं सिंचाई के सामान्य दिनों में 93 फिरती तक सब्सिडी और घरेलू बिल में 84ः सब्सिडी शिवराज सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही है। सरकार की तरफ से बिजली बिलों पर दी जा रही सब्सिडी से एक बार फिर बढ़ती महंगाई ने आम जनता ने राहत की सांस ली है।

google news