मुख्यमंत्री शिवराज आज देंगे बड़ी सौगात, एक क्लिक पर किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे इतने करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बैतूल जिले में प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दरअसल 2020-21 में रवि और खरीफ की फसल अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई थी। इसी के नुकसान का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भरपाई करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री बीमा योजा के तहत प्रदेश के करीब 49 लाख 85 हजार किसानों के खाते में एक साथ 7 हजार 615 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। वहीं इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

google news

49 लाख 85000 किसानों को मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 और 21 में प्रदेश में अतिवृष्टि की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो गई थी। जिसके बाद किसानों को मुआवजा राशि के साथ ही बीमा राशि देने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी । जिसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 49 लाख 85000 किसानों को 7 हजार 615 करोड़ की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे।

पहली बार इतने किसानों को मिल रहा बीमा

इसके पहले मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बीते साल अतिवृष्टि की वजह से बड़े पैमाने पर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा था ।उनका कहना है कि किसानों को सहायता के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत खाते में एक साथ पहली बार 49 लाख से ज्यादा किसानों को बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं इसके पहले एक संयुक्त दल बनाया गया था और किसानों के खेतों में सर्वे कराकर पंचनामा बनाया गया था। जिसके बाद अब पट्टे धारी किसानों को बीमा योजना में शामिल कर उन्हें आर्थिक सहायता की जा रही है।

विकाय कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे मुख्यमंत्री

वहीं मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि 1000 से कम अगर बीमा राशि होती है तो सरकार की तरफ से उसमें राशि मिलाकर किसानों को दी जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2021 में भी ओलावृष्टि की वजह से प्रदेशभर के कई जिलों में किसानों की फसलें चौपट हो गई थी उन्हें भी जल्द 25% की राशि के तहत बीमा दिया जाएगा। इसको लेकर भी सर्वे काम चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले वासियों को सौगात देंगे।

google news