बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कार्रवाई, पोलिंग बूथ में घुसने की कर रहे थे कोशिश हुई ये कार्रवाई

महामारी में मसीहा बनकर उबरे सोनू सूद लगातार देश की जनता की मदद कर रहे है। हाल ही में सोनू सूद रीवा जिले के एक बिजली कर्मचारी के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारी का हाथ बुरी तरह झुलस जाने के बाद जयपुर के अस्पताल इलाज कराया है। ऐसे ही सोनू सूद अब तक कई लोगों की मदद कर चर्चाओं में आए है, लेकिन इसी बीच रविवार को एक बार फिर सोनू सूद चर्चा में है। दरअसल सोनू सूद को प्रशासन ने किसी गलती की वजह से पकड़कर उनकी कार को जब्त कर उन्हें घर भेज दिया है।

google news

पोलिंग बूथ में घूसने की कोशिश की

दरअसल सोनू सूद जाने-माने कलाकारों में से एक है। यह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं ।एक बार फिर यह चर्चा में लेकिन इस बार किसी की मदद करने के लिए नहीं बल्कि खुद एक उलझन में फंस गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद जो कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर मेघा से इलेक्शन लड़ रही है। इसी दौरान उनका सपोर्ट करने के इरादे से रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश करने लगे तो उन पर कार्रवाई के तौर गाड़ी जब्त कर घर भेज दिया है।

कार जब्त करते हुए घर का दिखाया रास्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पंजाब में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है और ऐसे में 117 सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा है। इसमें कांग्रेस की कैंडिडेट की तौर पर सोनू सूद की बहन मालविका सूद खड़ी है, इसी बीच अपनी बहन का सपोर्ट करने के इरादे से सोनू सूद पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश करने लगे तो पोलिंग बूथ पर खड़े अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया और उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया। अगर सोनू सूद इस दौरान वहां से नहीं जाते तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती थी।

सोनू सूद की बहन लड़ रही कांग्रेस से चुनाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में हो रही वोटिंग प्रक्रिया में 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें चुनाव में 304 उम्मीदवार शामिल है जिसमें 93 महिलाएं हैं तो उनके साथ ही सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी शामिल है। मालविका सूद को कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही विदेशों से भी सपोर्ट के लिए कई फोन भी आ रहे है।

google news