कोरोना काल में जनता को सरकार से ज्यादा सोनू सूद से है उम्मीद, 5 साल के बच्चे का वीडियो हुआ वायरल

रीवा में 5 साल के एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे ने अपनी सुरीली आवाज में कोरोना से जंग लड़ते समय साथ देने के लिए अभिनेता सोनू सूद से उम्मीदें लगाई है। वायरल वीडियो में बच्चा कह रहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर सरकार नहीं तो सोनू सूद मदद करेंगे जिसके बाद बच्चे के इस वीडियो को अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने कहा है कि जरूर एक आवाज पर हाजिर।

google news

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। मगर संक्रमण का दर है कि रुकने का नाम ही लेता जिसके लिए अब एक छोटा सा बच्चा इस संक्रमण से निपटने में हो रही दिक्कतों के लिए मदद की अपील कर रहा है। रमकुई गांव के रहने वाले इस छोटे से बच्चे प्रणव तिवारी ने एक वीडियो के माध्यम से मदद की अपील भी अभिनेता सोनू सूद से की है जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने रिट्वीट कर 100% मदद पहुंचाने का वादा किया है।

मासूम के वीडियो पर सोनू सूद ने किया रिट्वीट

बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट से उस बच्चे के वीडियो को रिट्वीट किया जिसे उसके चाचा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला था तथा सोनू सूद ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि 100% एक आवाज पर हाजिर। रीवा के लिए हर बार अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं जिस वजह से अब इस बच्चे ने भी सीधे उन्हीं से मदद की गुहार लगाई है। वायरल वीडियो में बच्चा कह रहा है कि कोरोना से जंग लड़ने पर अगर सरकार मदद नहीं करेगी तो सोनू सूद जरुर मदद करेंगे जिस पर अभिनेता सोनू सूद ने भरोसा भी जताया है।

मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे सोनू सूद

दरअसल इसके पहले भी अभिनेता सोनू सूद रीवा में दो बार अपनी मदद पहुंचा चुके हैं, जिसमें पहली दफा रीवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ट्वीट कर मुंबई में फंसे मजदूरों को रीवा पहुंचाने की मदद मांगी थी तब अभिनेता सोनू सूद ने मजदूरों की मदद कर उन्हें घर पहुंचाया था।

google news