10 हजार रुपये के अंदर मिल रही ये वाशिंग मशीन, कम बिजली और पानी में भी देती है कमाल की धुलाई, जानिए खासियत

अगर आप वाशिंग मशीन लाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका आया है। अब 10000 से अंदर एक वॉशिंग मशीन मिल रही है जो कम बिजली और कम पानी में कमाल की धुलाई करती है। ऐसे में हम आपको बढ़िया और टॉप क्वालिटी वाली वाशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं। यह वाशिंग मशीन लेटेस्ट और कमाल के फीचर्स के साथ आ गई है। इन टॉप लोड वॉशिंग मशीन का लुक और डिजाइन भी काफी आकर्षक है। इनमें हैवी कपड़े भी आसानी से धो सकते हैं ।इन वाशिंग मशीन को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है।

google news

कम कीमत में बिजली की बचत करेंगी ये वाशिंग मशीन

बाजार में इस समय 5 स्टार की एनर्जी वाशिंग मशीन मिल रही है। कम बिजली की खपत के साथ पानी की बचत भी करती है। हम आपको बढ़िया वाशिंग मशीन की जानकारी दे रहे हैं। जिसमें सेमी ऑटोमेटिक फंक्शन वाली बढ़िया मशीन बाजार में आ गई है। वाशिंग मशीन का फाइव स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग भी मिली हुई है ।इससे बहुत कम नीच बिजली की खपत भी होती है और बढ़िया कपड़ों की धुलाई भी हो जाती है। अब लोड वाली मशीन 2 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं। इस मशीन को यूजर्स ने काफी पसंद भी किया है।

6 किलो वाली वाशिंग मशीन की खासियत

6 किलो वाली वाशिंग मशीन भी बाजार में आ गई है। यह वाशिंग मशीन टॉप लोड और वास का फंक्शन दिया गया है। इस वाशिंग मशीन में नॉर्मल डेलिकेट और हैवी बॉस का सेटअप भी मिल रहा है। जिससे आप अपने कपड़ों के हिसाब से इसे एक्जेस कर सकते हैं। वाशिंग मशीन 340 वाट पावर वाले मोटर के साथ मिल रही है ।इस वॉशिंग मशीन में वाटरप्रूफ कंट्रोल पैनल की दिया गया है।

इस मशीन में मिल रही बेहतरीन कैपिसिटी

इसके अलावा बढ़िया वाशिंग मशीन पावरफुल मोटर के साथ मिल रही है। जिसमें आप जिद्दी से जिद्दी दागों को एक झटके में क्लियर कर सकते हैं। आकर्षक ऑप्शन में मिल रहे हैं। इस वाशिंग मशीन को लोगों ने पाइप स्टार की रेटिंग दी है। यह वाशिंग मशीन तीन से चार मेंबर वाले फैमिली के लिए सूटेबल मानी जा रही है। अगर आप भी इस वाशिंग मशीन को खरीदना चाहते हैं तो कम खर्च में आपको मिल जाएगी। इसके अलावा अगर हम बात करें 7 किलो की कैपेसिटी रखने वाली वॉशिंग मशीन की यह वॉशिंग मशीन कपड़े के हिसाब से चेंज करके अच्छी क्लीनिंग करती है ।यह वाशिंग मशीन 3 वाट प्रोग्राम वाली है। यह बिजली की खपत भी कम करती है ।इसमें स्पीड टाइमर भी दिया गया है।

google news

इसके अलावा फाइव स्टार एनर्जी एफिशिएंट बेस्ट वाशिंग मशीन है जो वाइट और ब्लू कलर के साथ मिल रही है। इस मशीन को 4 स्टार दिए गए हैं ।यह सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कई स्मार्ट फंक्शन के साथ आ गई है। लास्ट फैमिली के लिए सूटेबल और बढ़िया मशीन मानी जा रही है। यह मशीन एंटी रस्ट बॉडी के साथ आती है।