बाजार में आया मिनटों में नल का पानी खौलाने वाला डिवाइस, महज 1290 रुपये का ये टैप वॉटर हीटर बेहद है खास

बारिश के बाद अब ठंड का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है। इससे पहले हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिससे आपको फायदा होने वाला है। दरअसल ठंड के मौसम में घर में हीटर होना बहुत ही जरूरी है। नहाने के लिए गर्म पानी की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कई लोगों के घर में गीजर लगा हुआ होता है जो बिजली की खपत अधिक करता है, लेकिन अब हम आपके लिए एक ऐसा ऑटोमेटिक तरीके से पानी गर्म करने वाला डिवाइस लेकर आए हैं जिससे मिनटों में आपका पानी गर्म कर देगा। इसकी कीमत ज्यादा नहीं है, बल्कि आपको यह बहुत कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगा आखिर इसमें खासियत क्या है जानते हैं।

google news

ऑटोमेटिक तरीके से पानी को गर्म करता है डिवाइस

ठंड के मौसम में घर में कमरे को गर्म करने के लिए हीटर और पानी को गर्म करने के लिए गीजर की काफी आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कई लोग अधिक खर्च करने के बाद गीजर और हीटर खरीदते हैं, लेकिन बाजार में अब एक ऐसा डिवाइस आया है जो कम खर्च करने के साथ ही ऑटोमेटिक तरीके से पानी को गर्म करता है। इस डिवाइस की खासियत है कि पलक झपकते ही आपका पानी उबल जाएगा। जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं इसकी कीमत और खासियत का अंदाजा आप नहीं लगा सकते है, चलिए जानते हैं कौन सा यह डिवाइस है और क्या इसकी कीमत है।

मिनटों में आपके नल के पानी को कर देगा गर्म

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वहां के वाटर हीटर है जो एक बेहद ही ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है। इसे बाजार से आसानी से खरीदा जा सकता है। यह आपको घर में लगाना काफी किफायती हो होगा। कई लोग सर्दी के मौसम में 10, 000 से लेकर 15000 रुपए खर्च कर एक बड़ा गीजर खरीद कर लाते हैं, लेकिन इससे कम कीमत में अब यह प्रोडक्ट मिल रहा है जो गीजर की तरह ही काम करेगा।

यह सीधे आपके घर के नल में लगाया जा सकता है और जब नल से पानी निकलता है। कोई अपने आप ही इसे गर्म कर देता है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह गीजर से कम बिजली की खपत करता है और इसकी बॉडी शॉप शॉप बनाई गई जिसमें आपको एक डिस्प्ले ही देखने को मिल जाता है।

google news

जानिए इस खास डिवाइल की कीमत

अब हम इस डिवाइस की खासियत और कीमत के बारे में बता देते हैं अमेजॉन से अगर आप इसे खरीदते हैं तो तकरीबन इसकी कीमत 1200 रुपए के आसपास है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और मटेरियल से बनाई गई है जो शॉक लगने से बचाती है। इस डिवाइस को आप आसानी से स्टॉल करवा सकते हैं और यह काफी तेजी से आपके घर का पानी को गर्म करता है। आकार में छोटा होने की वजह से यह जगह भी नहीं ज्यादा गिरता है और टैप में आसानी से फिट हो जाता है।