MP: शिवराज सरकार का स्कूली छात्राओं के हित में बड़ा फैसला, इतने मार्च से शुरू होगा अभियान, इन्हें मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार शिक्षा नीति को बढ़ावा देने और उसमें कई तरह के सुधार करने के साथ ही कई प्रयास किए जा रहे हैं इसी बीच अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब ऐसी बच्चों की तलाश कर रही है जो बीच में ही स्कूल छोड़ चुकी है और उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई उन्हें फिर से पढ़ाई शुरू करवाने के लिए उनका दाखिला स्कूलों में करवाया जाएगा इसको लेकर अब महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

google news

इन छात्राओं का कराया जायेगा दाखिला

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश में कन्या प्रवेश उत्सव अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमे 11से 14 वर्ष की छत्राओं का दाखिला कराया जायेगा, लेकिन इसमें यह वहीं छात्रा रहेगी जिन्होंने की कारण से बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी है। वहीं इसकी जिम्मेदारी महिला एवं बाल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा विद्यार्थी के हितों में कई तरह की योजना संचालित की जा रही है इसी बीच अब कन्या प्रवेश उत्सव अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमें बीच में पढ़ाई छोड़ चुकी छात्राओं को लाभ मिलेगा । मध्यप्रदेश सरकार चाहती है कि प्रदेश में कोई भी बच्ची बिना पढ़े लिखे नहीं रहे।

स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी इसकी जिम्मेदारी

सरकार बच्चियों के हित में कई तरह के फैसले ले रही है। यह अभियान भी बच्चों के हितों में कारगर साबित होगा। इसको लेकर बीते दिनों स्कूल शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी थी अब इसमें दोबारा से चिन्हित कर स्कूलों में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 मार्च से होने वाले इस अभियान में बच्चियों को ढूंढ ढूंढ कर घर घर जाकर महिला बाल विकास उनकी पहचान करेगा।

वहीं 7 मार्च से एक और बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे। इस अभियान के तहत कन्या प्रवेश उत्सव अभियान को संचालित किया जाएगा। वहीं बच्चों तक विभाग के कर्मचारी अधिकारी पहुंचेंगे और परिवार से चर्चा के बाद राजी होने पर उनका दाखिला करवाया जाएगा। वहीं महिला बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी से लेकर स्कूलों से यह डाटा एकत्रित किया करेगा। इसके बाद उनके घर जाकर इसकी शुरुआत करेगा।

google news