मुख्यमंत्री शिवराज आज दिखायेंगे इस अभियान को हरी झंडी, 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को मिलेगा लाभ, ऐसे रहेगा पूरा शेड्यूल

मध्यप्रदेश में 27 फरवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें दो बूंद जिंदगी की खुराक 0 से 5 वर्ष आयु के 1 करोड़ 11 लाख बच्चों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अभियान का रविवार को शुभारंभ अपने निवास से करेंगे ।इसको लेकर मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। इस मामले की जानकारी डायरेक्टर एनएचएम डॉक्टर संतोष शुक्ला ने दी है।

google news

टीकाकरण डायरेक्टर डॉ. संतोष शुक्ला ने अपनी जानकारी में बताया कि 2008 के बाद से पोलियो का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन यह जरूर है कि पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस सक्रिय होने की वजह से मरीज मिल रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश में पोलियो वायरस की आने की संभावना को देखते हुए फिर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली । जिससे बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक दी जाएगी।

उन्होंने जानकारी में बताया कि आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व भी मनाया जाएगा। जिसे देखते हुए मेला स्थलों पर पोलियो दवा पिलाने के लिए बूथ स्थापित किए जाएंगे। जिससे मध्यप्रदेश में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित ना रहे। वहीं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं आंगनबाड़ी एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बस स्टेशन समेत कई जगह जाकर एक टीम गठित की है जो बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी।

ऐसे रहेगा पूरा शेड्यूल

इस अभियान को शुरू करने के लिए पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें 27 फरवरी यानी रविवार से शुरू होने वाले इस अभियान में 83 हजार 261 बूथ 4 हजार 252 ट्रांजिट बूथ, 12 हजार 906 हाई रिस्क एरिया एवं माइग्रेटरी बूथ बनाए गए हैं। इसमें 12037 सुपरवाइजर द्वारा बूथों की मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं 1 लाख 67 हजार 635 वैक्सीनेटर द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें टीम गठित की जाएगी वहां सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक रोजाना काम करेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश में 82035 टीम गठित की गई है जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी यह अभियान 2 मार्च तक चलेगा।

google news