अब बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, यातायात पुलिस भी नहीं बनाएगी चालान

भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग काफी तेज हो गई है। यहीं कारण है कि अब सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर निर्माता कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन निकाले जा रहे हैं। इसी बीच अब ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गई है जिसे बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के आराम से चलाया जा सकता है। इसे देखकर पुलिस भी अनदेखा कर देगी और आपका चालान भी नहीं बनाएगी ।अगर आप भी इस स्कूटर का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसके कुछ जरूरी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

google news

बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन चलाए ये स्कूटर

अभी तक देखा जाता है कि बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन चलाना मुश्किल होता है। ट्रैफिक पुलिस तुरंत चालान बना देती है क्योंकि इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन इस समय बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और रजिस्ट्रेशन के स्कूटर को चला सकते हैं। नियम के अनुसार अगर आपके स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर से अधिक नहीं है और आपकी स्कूटर मैक्सिमम 250 वाट की पावर जनरेट करती है तो आपको इसे चलाने के लिए कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलक्स

हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चला सकते हैं। यह 4 से 5 घंटे का समय चार्ज होने में लेती है और 85 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा एम्पीयर रियो प्लस सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर तक की रेंज देती है इसे चार्ज करने में 6 घंटे का वक्त लगता है।

इसके अलावा ओकीनावा आर .30 बैटरी पर 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। घरेलू सॉकेट का उपयोग करके चार-पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। भारत के 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक देश बनने के लक्ष्य के साथ 16 से 18 साल के बच्चे इलेक्ट्रिक स्कूटर चला सकते हैं पहली बार मोटरसाइकिल चलाने वालों और आटोमोटिव के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक मोटर वाहनों के लिए ग्रीन लाइसेंस प्लेट की शुरुआत के बाद 16 साल के बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने की अनुमति देने की पहल की गई है।

google news