मध्यप्रदेश में सोमवार से फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ होगी बूंदाबांदी
उत्तर भारत समेत मध्यप्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के बार बार एक्टिव होने की वजह से मौसम का रुख बदल रहा है। लगातार मौसम में हो रहे बदलाव से एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग की माने तो शनिवार को भी कई जिलों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही 18 घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की संभावना बनी रही। वहीं आगामी कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो इस समय दो सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
28 फरवरी ने बनेगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने जानकारी में बताया कि वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव होने की वजह से पश्चिम विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। वहीं दक्षिण पश्चिम राजस्थान में एक प्रेरित चक्रवाद बना है जिसकी वजह से हवाओं का रुख बदल गया है और यहां उत्तर पश्चिम होने की वजह से तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं आगामी 2 दिन बाद यानी 28 फरवरी को फिर नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा गर्मी का एहसास
मौसम विभाग की माने तो मार्च महीने के पहले हफ्ता में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसकी वजह से ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश का मौसम प्रभावित होगा। इसका प्रभाव इंदौर में काफी देखने को मिले जिसमें हल्के बादल छाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मार्च के दूसरे सप्ताह में गर्मी का एहसास होने लगेगा है।
आगामी कुछ दिनों में बारीश के आसार
आगामी कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर हमें मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। वहीं ग्वालियर चंबल में भी बादल छाए रहेंगे। कुछ दिनों में गर्मी भी अपना एहसास दिखाना शुरू कर देगी। अभी रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह थोड़ी ठंडी का अहसास होता है लेकिन दिन का तापमान बढ़ा हुआ नजर आता है। वहीं शाम के समय मौसम फिर गर्म हो जाता है और दिन में धूप भी कड़क हो गई है।
आईएमडी की माने तो मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। वहीं उत्तराखंड में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दरभंगा समस्तीपुर, शिवहर, किशनगंज, सीतामढ़ी, पटना समेत कई 15 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।