होली के बाद साढ़े 5 लाख हितग्राहियों को मिलेगा तोहफा, सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, करवाएंगे गृह प्रवेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों एक के बाद एक कई सौगात दे रहे है। 28 मार्च को आवास हितग्राहियों को बड़ी सौगात देने वाले है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले भर के कलेक्टरों को कार्यक्रम की तैयारी के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे। इस दौरान वहां पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश के साढ़े 5 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे।
दरअसल 28 मार्च को मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पीएम आवास के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रतिनिधियों की बैठक ली और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले भर के कलेक्टरों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं।
पीएम साढ़े 5 लाख हितग्राहियों का करायेंगे गृह प्रवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे और पीएम आवास के साढ़े 5 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के 18 हजार 298 ग्राम पंचायतों में पीएम आवास बनकर तैयार हुए हैं। इसके साथ ही 22 हजार 270 ग्राम पंचायत में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया है कि केंद्र राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।
इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिला जनपद और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे ।जिसमें सांसद विधायक सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम के दौरान दीप जलाने और रंगोली के साथ ही साथ साथ जारी की जाएगी इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा किस सरपंच तथा गांव के सभी बुजुर्ग को मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा ।इसका प्रसारण प्रदेश भर में किया जाएगा सीएम से मिले निर्देशों के बाद अब इस कार्यक्रम को लेकर सभी कलेक्टरों ने अपने-अपने स्तरों पर तैयारियां शुरू कर दी है ।
बहरहाल प्रदेश में 2030 तक करीब 3000000 आवास बनाकर तैयार करना है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा एड़ी से चोटी तक का बल लगा दिया गया है और कार्य में तेजी दिखाई जा रही है।