​इस आईपीएस अधिकारी की फिटनेस के आगे मॉडल्स भी फेल, जानिए इनके फिटनेस का राज, बिग बॉस का मिला था ऑफर

आईपीएस अधिकारी और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर को भला कौन नहीं जानता होगा। यह अपने काम और अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। यह हाल ही में भोपाल के एडिशनल सीपी के तौर पर पदस्थ हुए हैं। बता दें कि सचिन अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। वही अपने काम को लेकर भी काफी गंभीर नजर आते हैं, लेकिन इनका व्यवहार और स्वभाव बहुत ही लचीला है ऐसे ही अधिकारी के बारे में हम आपको इस स्टोरी में बतायेंगे।

google news

सचिन की फिटनेस के आगे मॉडल्स भी फेल

आईपीएस सचिन अतुलकर हर दिन वर्कआउट कर अपनी फिटनेस को बनाते हैं। अधिकतर काम के साथ ही अपने फिटनेस पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं। बता दें कि इनकी फिटनेस इनती दमदार है कि यह अब मॉडल्स को भी फेल कर देते हैं। सचिन को उनकी फिटनेस की वजह से हैंडसम पुलिस ऑफिसर नाम से भी जाना जाता है। बॉडी बिल्डिंग का खासा शौक रखने वाले सचिन की तस्वीरें हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। सचिन हर दिन कुछ ना कुछ तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस भी तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं।

इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोवर

वहीं सचिन अतुलकर कि अगर सोशल इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके फॉलोवर बहुत ज्यादा है। सचिन के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर करीब 1 मिलियन से ज्यादा हैं वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने कमेंट ऑप्शन को बंद कर रखा है जिसकी वजह से कोई भी उन्हें कमेंट नहीं कर सकता है।

सचिन के फिटनेस का राज

हम आज आपको आईपीएस सचिन अतुलकर के फिटनेस का राज बताएंगे। सचिन अपने काम के साथ रोजाना जिम में 1 से 2 घंटे पसीना बहाते हैं। इसके अलावा भी वह अपने योग और मेडिटेशन भी करते हैं। एक्सरसाइज के साथ-साथ ​सचिन साइकलिंग का शौक रखते है। इसी के साथ ही कभी—कभी वहां पैदल सड़क पर निकल पड़ते है।

google news

23 की उम्र में सचिन बने थे आईपीएस

राजधानी भोपाल में एडिशनल सीपी के तौर पर कार्यरत सचिन अतुलकर जिन्होंने कम उम्र में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 साल की उम्र में सचिन अतुलकर ने यूपीएससी की सिविल परीक्षा क्लियर कर आईपीएस अधिकारी बन गए थे बताया जाता है कि 2007 में सचिन आईपीएस के लिए चयन हुए थे।