India vs Sri lanka t20 : मैच के दौरान ईशान किशन हादसे का शिकार, हेलमेट पर बॉल लगने से अस्पताल में भर्ती

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। इस दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन हादसे का शिकार हो गए। दरअसल ईशान किशन जैसे ही शॉर्ट पिच पर बल्ला घुमाया सीधे बोल उनके हेलमेट पर आ लगी। इसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया, लेकिन लाहिरू कुमार ने अपने अगले ही ओवर में ईशांत किशन को आउट कर पवेलियन भेज दिया। बॉलर ने 146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट पिच पर गेंद फेंकी। इस दौरान किशन ने शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलने से चुक गए।

google news

ईशान किशन का अस्पताल में इलाज जारी

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ ही श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल भी चोटिल हो गए, दोनों को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद ईशान किशन का सीटी स्कैन कराया और फिर नॉर्मल वार्ड में भर्ती करा दिया गया। इन दोनों खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि किशन का अस्पताल में सीटी स्कैन कराया गया लेकिन वहां फिलहाल स्वास्थ्य है। उन्होंने 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली थी लेकिन लहिरु कुमारा की गेंद पर खड़े फील्डर को कैच देकर आउट हो गए थे।

जड़ेजा की दमदार नाबाद पारी से जीता भारत

भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए टी-20 के दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 5 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए इसके बाद जवाब में खेलने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इसमें श्रेयस अय्यर ने 74, संजू सैमसंग ने 39 रन की पारी खेली थी। वहीं जब भारतीय टीम मुकाबला हारने वाली थी उस समय जडेजा क्रीज पर आए और उन्होंने 18 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

google news