महामारी के बीच 180 कंपनी ने लिया भाग, IIM इंदौर ने दिया सबसे बड़ा पैकेज, इन कंपनियों में मिला विद्यार्थियों को ऑफर

कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। कोरोना से देश अभी भी उभरा नहीं है, इसके बावजूद भी आईआईएम इंदौर ने 100 प्रतिशत प्लेससमेंट हुआ है। बता दें कि स्नातकोतर पाठ्यक्रम (पीजीपी-एचआरएम/पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) का फाइनल प्लेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसमें इस सत्र में सबसे अधिक 49 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है जो पिछले साल से 18 फीसदी ज्यादा है।

google news

बता दें कि इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में 20 से अधिक नियोक्ताओं ने पीजीपी-एचआरएम के 35 छात्रों को मानव संसाधन क्षेत्र में प्रतिष्ठित भूमिकाओं की पेशकश की। IIM-Indore में औसतन विद्यार्थियों का 25.01 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है जो पिछले साल से 6% ज्यादा है। प्लेसमेंट में 2 वर्षीय फ्लैगशिप पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और 5 वर्षीय प्रोग्राम से कुल 572 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। गलादरी ब्रदर्स, दुबई और डीसीएम श्रीराम जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुईं।

IIM-Indore पहुंचीं 180 कंपनियां

बता दें कि संक्रमण के दौर के बावजूद भी आईआईएम इंदौर कुल 180 कंपनी ने भाग लिया। जिसमें 30 से अधिक कं​पनियों ने तो कैम्पस का दौरा किया। इसी दौरान में 31 प्रतिशत विद्यार्थियों को कंपनियों से आॅफर मिला है। जिसमें अलग क्षेत्रों में बच्चों को चुना गया है। 18 प्रतिशत छात्रों को सेल्स और मार्केटिंग, 20 प्रतिशत को वित्त और विद्यार्थियों को आईटी और एनालिटिक्स के लिए आॅफर मिले है।

गौरतलब है कि आईआईएम इंदौर में मंगलवार को प्लेसमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें कुल 572 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं इसमें शीर्ष 100 में रहने वाले विद्यार्थियों को औसतन 37.9 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज देने की बात की है। इसके साथ ही शीर्ष 200 में रहने को औसतन 32.7 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया जायेगा। इस दौरान सबसे उच्चतम पैकेज 49 लाख रुपये का बताया जा रहा है।

google news