बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अब एक्टिंग नहीं कर रहे खेती, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये अनोखा वीडियो
बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र भले ही फिल्मों में शूटिंग करते हुए नजर नहीं आते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहते हैं और आज भी उनके फैंस उन्हें इस अंदाज में देख कर पसंद करते हैं। धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट जारी की जिसमें वहां एक खेत की मेड में खड़े हुए है और पास ही खड़े एक किसान से चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को खुद धर्मेंद्र ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे काफी लोग प्रसन्न करने के साथ ही उनकी इस पोस्ट को काफी प्यार दे रहे हैं।
धर्मेंद्र भले ही आज फिल्मों में एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आते हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आज भी उनसे कई फैंस जुड़े हुए है। धर्मेंद्र को फ्री रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और ऐसे समय में वहां सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं, हाल ही में उन्होंने एक ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
धमेंद्र ने ट्वीटर पर शेयर की ये पोस्ट
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने लिखा है..दोस्तों कैसे हैं आप प्याज लगवा दिए, आलू लगवाने जा रहा हूं, इस दौरान धर्मेंद्र खेत की मेड के पास खड़े नजर आते हैं जबकि दूसरी और एक किसान और वही खेतों में आलू लगाते कुछ मजदूर नजर आते हैं। धर्मेंद्र के अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर कहीं तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा धर्म पाजी हमारे यहां भी कुछ भिजवा दो, एक ने लिखा आपका प्राकृतिक प्रेम देख कर बहुत अच्छा लगता है। इसी तरह कई यूजर्स के द्वारा उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किये जा रहे है।
इस फिल्म में नजर आयेंगे धर्मेंद्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में रिलीज होने वाली राखी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में धर्मेंद्र नजर आने वाले है। काफी अर्से बाद धर्मेंद्र बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर सिंह, जया बच्चन, शबाना आज़मी और कई सितारे उनके साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
दरअसल धर्मेंद्र को खाली रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है वहां कभी स्विमिंग तो कभी फार्मिंग करते नजर आते हैं। अब हाल ही में उनके द्वार एक लेटेस्ट पोस्ट ट्विटर पर शेयर की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट को अभी तक कई लोगों ने देख लिया है। अभी इसकी बात करें 292.3 के व्यूज हो चुके है। वहीं एक बात तो सच है कि आज भी दर्शकों के दिल में धर्मेंद्र के लिए प्रेम जीवित है।