टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी करारी हार, अब हार्दिक हार्दिक पांड्या ने किया ये हैरान करने वाला खुलासा

2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम की हार के बाद कई सवाल खड़े हुए थे इसी बीच अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर और स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हार्दिक पंड्या का कहना है 2020 वर्ल्ड कप में उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया था उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। इस दौरान उन्हें कई चीजें थोप दी गई थी जिसकी वजह से वहां कुछ नहीं कर पाए थे।

google news

हार्दिक पांड्या का बड़ा खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में T20 वर्ल्ड कप हुआ था इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन नहीं होने की वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा था। यह मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया था, लेकिन विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कब की कप्तानी से संयास ले लिया है। इस बीच हार्दिक पंड्या ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम का खराब प्रदर्शन का पूरा दोष उनके ऊपर थोप दिया गया था। वहीं उन्हें एक बात और बल्लेबाज के रूप में चुना गया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें बोलिंग का मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या का कहना है कि उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में खूब मेहनत की थी। उन्होंने दूसरे मैच में गेंदबाजी भी की थी उनका यह मानना है कि अगर वह गेंदबाजी नहीं करते तो बल्लेबाजी पर ध्यान दे पाते और टीम को फायदा जरूर होता।

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया ये बयान

वहीं मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हार्दिक पंड्या के बयान पर बोलते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर के रूप में चुने गए है। हार्दिक पंड्या का कहना है कि वहां आलराउंडर के रूप में खेलना चाहते हैं। ऑल राउंडर के रूप में खेलने पर हार्दिक पंड्या अपने को मजबूत महसूस करते हैं।

वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने अपने बयान में यह भी बताया कि वह आगामी समय में वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। ऐसा कर वहां अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे। वहीं आईपीएल की बात करें तो आगामी समय में अहमदाबाद की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे है ऐसे में अब देखना होगा कि इनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

google news