महामारी की वजह से इन जिलों में लगा हुआ है नाईट कर्फ्यू, जानिए इन शहरों के हाल

महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में कहर मचा रहा है। बढ़ते संक्रमण की वजह से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमण कमी नहीं हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरोना कम होने से कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया था, लेकिन इसमें कई तरह की पाबंदी लगाई गई है।

google news

रात 12 बजे तक संचालित होंगे प्रतिष्ठान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो गए थे, लेकिन अचानक फिर से नए मरीज मिलने पर सख्ती बड़ा दी गई है। कलेक्टर ने नाईट कर्फ्यू तो खत्म कर दिया है, लेकिन अब भी आम जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम में फूड डिलीवरी अब रात 12 बजे तक हो सकेगी। इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, एवं सभी प्रतिष्ठान रात 12 बजे तक ही संचालित किए जा सकते है।

इस शहर में भी लगा हुआ है नाईट कर्फ़्यू

बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है। बढ़ते आंकड़ों की वजह से शासन-प्रशासन तक पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं शहर में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके तहत रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सभी मॉल दुकानें और रेस्टोरेंट बंद रहते हैं।

स्कूल खोलने को लेकर सीएम ने दिया ये बयान

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कक्षा 1 से बारहवीं तक बंद स्कूलों को खोलने को लेकर बयान दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी समय में यानी कि 30 जनवरी को समीक्षा बैठक कर स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा। वही 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर भी अभी तक संशय बना हुआ है।

google news