कलाकार से भगवान बने सोनू सूद, यहां बनाया प्रशंसकों ने मंदिर!

बॉलीवुड : मशहूर कलाकार और विलेन सोनू सूद इन दिनों समाजसेवियों के लिए आदर्श बनते जा रहे हैं। अपने समाजसेवी व्यवहार के चलते सोनू ने अब लोगों के बीच भगवान का दर्जा हाशिल कर लिया है। जिसके चलते उनके चाहने वालों ने मंदिर बना कर पूरी विधि विधान से मूर्ति स्थापित कर दी है। और पूजा भी पूरी विधि विधान से ही कि जाती है।

google news

दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में अपने घर से दूर रहकर नौकरी करने वाले लोगों को वापस अपने घर जाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सोनू सूद ने लॉक डाउन में फसे लोगों को उनके घरों तक सही सलामत पहुचाने में उनकी मदद की और बसों के सहारे सभी को उनके घर पहुंचाया।

जिसके बाद से ही लोगों के दिल मैं सोनू सूद के लिए सुपर हीरो की पहचान बन गई जिसके बाद से ही लोग सरकार से पहले सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हुए नजर आए, और सोनू ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के मदद की गुहार लगाने वाले लोगों की सेवा की लॉक डाउन के दौरान खाने से लेकर लोगों को उनके घर तक पहुचाने का काम सोनू ने किया।

वहीं अब उनके चाहने वाले तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से साथ मिलकर सोनू सूद के मंदिर का निर्माण किया है और मंदिर में सोनू की एक प्रतिमा को भी विराजमान किया गया है। जहां सोनू की ग्रामीणों द्वारा जयघोष के साथ पूजा की जाती है।

google news
Source Twitter