फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में गाना गाने वाली थी स्वर कोकिला, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की ये इच्छा रह गई अधूरी

देशभर के सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रही है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है। इस फिल्म को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग काफी भावुक हो गए है। वहीं फिल्म की सड़क से लेकर सिनेमाघरों तक तारीफ हो रही है। इसके साथ ही फिल्म बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है। इसके साथ ही इस फिल्म को मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म को दर्शकों ने सुपर हिट तो बना दिया है, लेकिन इस फिल्म को बनाने वाले निर्देशक को आज भी एक बात का काफी अफसोस है जो उन्होंने अब मीडिया के सामने जाहिर किया है।

google news

विवेक अग्निहोत्री ने बताई अफसोस की वजह

दरअसल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों में काफी चर्चा में चल रही है। फिल्म को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस फिल्म को बनाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को एक बात का काफी अफसोस है। विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को लेकर कहा किसका कंटेंट बहुत ही मजबूत था। इसमें गाने रखने की कोई गुंजाइश नहीं थी, लेकिन एक फॉल्क सॉन्ग रखने का मन बनाया था और इस फिल्म में गाना गाने के लिए स्वर्गीय लता मंगेशकर को चुना गया था। इसके लिए स्वर कोकिला से काफी रिक्वेस्ट की गई थी इसके बाद वहां राजी भी हो गई थी, लेकिन उन्होंने कहा था एक बार महामारी खत्म हो जाए इसके बाद इसकी रिकॉर्डिंग कर लेंगे, लेकिन अफसोस लता मंगेशकर दुनिया से पहले ही चले गई थी।

विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि लता मंगेशकर और उनकी पत्नी काफी करीबी थी। उन दोनों का एक साथ बैठना उठना रहता था। लता मंगेशकर इस फिल्म में गाना नहीं गा पाई इसका मुझे हमेशा अफसोस रहेगा और शायद खुदा को भी यह मंजूर नहीं था। वहीं इस फिल्म की बात करें तो यहां करोड़ों रुपए का बिजनेस कर चुकी है। वहीं लोगों के द्वारा भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और कई लोगों की तरफ से इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

200 करोड़ के करीब पहुंची मूवी

बता दें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, गोवा, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। इस फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है। यह फिल्म कमाई के मामले में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है और जल्दी ही यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, समेत कई स्टार्स ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

google news