मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है तो वहीं कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। दरअसल इस बैठक में 8 मार्च को विधान सत्र शुरू होने से पहले नर्मदा एक्सप्रेस वे, परीक्षा मंडल समेत कई प्रस्तावों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाई है। इसकी जानकारी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है। दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2022 में कैबिनेट की बैठक तीसरी बार आयोजित की जा रही है।

google news

इससे पहले कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल तरीके से लेते थे, लेकिन पिछली बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अब कैबिनेट बैठक मंत्रियों के शामिल होने के दौरान ली जाएगी। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। वहीं इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

8 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट होगा पेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आम बजट पेश करने के बाद 8 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा बजट पेश किया जाएगा जिसमें युवा वर्ग से लेकर हर वर्ग को लाभ मिलेगा। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

बैठक में हुई इन विषयों पर चर्चा

मध्य प्रदेश में 8 मार्च को पेश होने वाले विधानसभा के बजट को लेकर कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस दौरान चर्चा में बताया गया कि बजट ढाई लाख करोड़ रुपए से अधिक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही एमपी स्टार्टअप नीति 2022 का अनुमोदन किया जाएगा। वहीं बजट में फोकस कृषि रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर मंत्रियों के कई सुझाव लिए गए। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने उपाध्यक्ष का पद शासकीय व्यक्ति को देने का निर्णय भी लिया है।

google news

शिवराज सिंह चौहान की बैठक में नर्मदा एक्सप्रेस पर को भी मंजूरी का प्रस्ताव दिया गया है इसके साथ ही bhopal-indore समेत सात जिलों को जोड़ा जाएगा जिसकी लंबाई 906 किलोमीटर की होगी इस मार्ग के जुड़ने से कई कई उद्योगों के निवेश के द्वार खुलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नर्मदा एक्सप्रेस वे अमरकंठ से गुजरात तक बनेगा जिसके अंतर्गत जबलपुर, अब्दुल्लागंज, बुधनी, नसरुल्लागंज, संदलपुर, करनावत इंदौर धार सरदारपुर झाबुआ समेत कई जिले जुड़ेंगे।

इस बैठक में रेल परिवहन में लगे वाहनों पर टैक्स की तैयारी भी शुरू कर दी है। साल भर में 170 करोड रुपए की आय होने का अनुमान है लोक निर्माण विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वहीं अनूपपुर में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के नवीन संकाय के 8 और विधि पद सृजन की आज मंजूरी दी गई है।