महामारी में बच्चों की अनोखी क्लास, इधर माता पिता बजाते हैं थाली, उधर रेडियो-मोबाइल पर शुरू हो जाती है क्लास
मध्यप्रदेश में महामारी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के स्कूलों को बंद कर दिया गया। वहीं इनकी पढ़ाई अब ऑनलाइन कराई जा रही है। मध्यप्रदेश में अब बच्चों के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत हुई है जिसके अंतर्गत बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को ऑडियो और वीडियो के आधारित पाठ्यक्रम सामग्री भेजी जा रही है। इसी के साथ उनके समस्याओं और उनके सवालों का निराकरण भी किया जा रहा है।
दरअसल बच्चों की इस ऑनलाइन क्लास में एक रोचक चीजें यह देखने को मिली है। घर पर बच्चों की क्लास चलती है और माता पिता के द्वारा थाली और घंटी बजाते हैं और रेडियो और मोबाइल पर क्लास शुरु हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जनवरी से 30 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद से ही बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही है। पिछले साल कोरोना में इसी तरह बच्चों को पढ़ाया गया।
बच्चों को मिलता है स्कूल जैसा माहौल
बता दें कि भले ही बच्चों की क्लास घर में लगती हो लेकिन उन्हें स्कूल जैसा माहौल देने की पूरी कोशिश की जाती है यहां पर बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करते हैं। बताया जाता है कि यहां पर 30 मिनट का लंच ब्रेक होता है उसके बाद दोबारा से क्लास शुरु हो जाती है।
स्कूल जैसा होता है 30 मिनट का लंच ब्रेक
अभिभावकों द्वारा बताया गया कि बच्चों को पढ़ाई के वक्त बीच में स्कूल की तरह 30 मिनट का लंच ब्रेक भी होता है। जिसमें लंच कर वापस से अपनी क्लास शुरू कर लेते हैं। बच्चों के माता-पिता थाली या घंटी बजाकर फिर क्लास शुरु कर देते है। वहीं रेडियो और व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों को टिप्स भेजे जाते हैं जिसके माध्यम से बच्चे उसका जवाब आसानी से हल कर लेते हैं।
व्हाट्सएप रेडियो से देते हैं होमवर्क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार बच्चों की पढ़ाई में रेडियो और मोबाइल सबसे अच्छा और सरल साधन है। इसके द्वारा बच्चों को होमवर्क दिया जाता है हर समय यही कोशिश की जाती है कि घर में बच्चों की पढ़ाई के समय स्कूल जैसा माहौल रहे।