चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में की चुनाव की घोषणा, इस तारीख को होगा मतदान, जानिए कब आयेंगे परिणाम
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच बुधवार को मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। दरअसल मध्यप्रदेश में 6 मार्च को पार्षदों की वोटिंग होगी। वहीं 9 मार्च को सुबह 9:00 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में कई निर्देश जारी कर दिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी समय में पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव भी होना है, लेकिन इसमें ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इस मामले में बीएस जामोद का कहना है निर्वाचन की सूचना 11 फरवरी को जारी होगी इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
सचिव बीएस जामोद ने दी ये जानकारी
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने निर्वाचन की जानकारी देते हुए कहा कि 11 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद पार्षदों के पास नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी को रहेगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इस आचार संहिता का अधिकारियों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति और शिक्षा की जानकारी आयोग को उपलब्ध कराना होगी।
21 फरवरी को नामांकन वापस ले की तारीख
निर्वाचन आयोग ने अपनी सूची में पार्षदों के नामांकन वापस लेने की तारीख 21 फरवरी घोषित की है जिसमें कोई भी पार्षद अपना नामांकन 21 फरवरी तक वापस ले सकता है। वहीं इसके साथ ही उम्मीदवारों को इसी दिन निर्वाचन चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा। वहीं प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ही वोटिंग कराई जाएगी।
इन नगरीय निकायों में होगा पार्षदों का चुनाव
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने जिन नगरी निकायों में चुनाव होना है उसको लेकर भी सूची जारी कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगर पालिका परिषद बड़वानी के वार्ड 13, नगर परिषद खेतिया के वार्ड 11, नगर परिषद लखनादौन के बादशाह नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड 14, नगर पालिका परिषद राघोगढ़ विजयपुर के वार्ड क्रमांक 13, नगर परिषद चिचोली के वार्ड क्रमांक 1, नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड 14 ,नगर परिषद छनेरा के वार्ड 6, नगर पालिका परिषद सेंधवा के 23,13,9, नगर पालिका धर्मपुरी के वार्ड 3, नगर परिषद के वार्ड 13, समेत कई नगरी निकाय में चुनाव होना है।
इस दिन मतदान, इस तारीख को आएंगे परिणाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव 6 मार्च को होगा। ईवीएम के द्वारा उम्मीदवारों के साथ मतदाता वोटिंग करेंगे। वहीं 9 मार्च को सुबह 9:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।