राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने सड़क पर जूते किए पॉलिश, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान, देखें तस्वीरें

देशभर में बुधवार को संत रविदास महाराज की जयंती मनाई गई। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में श्री संत रविदास आश्रम में झींका बजाने के साथ ही भजन गाते हुए नजर तो वहीं अब राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का भी अनोखा अंदाज देखने को मिला है। दरअसल डॉक्टर सोलंकी बड़वानी में फुटपाथ पर जूते पालिश करके जीविका चलाने वाले मोची भाइयों का पुष्पमाला, शॉल श्रीफल और संत रविदास का चित्र भेंट करते हुए नजर आए।

google news

राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह ने जूते किए पॉलिश

दरअसल इससे पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एक मंदिर में महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर झींका बजाने के साथ ही भजन करते हुए नजर आए थे। यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री इस अंदाज में नजर आए ।वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का भी संत रविदास जयंती के अवसर पर एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। वहां बड़वानी में फुटपाथ पर बैठकर जूते पालिश करते नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने मोची भाइयों का पुष्प माला शॉल श्रीफल और संत रविदास का चित्र भेंट कर सम्मान किया।

सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कही ये बात

वहीं इस मौके पर मोची भाइयों का सम्मान करने के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का कहना था कि कोई भी वक्त व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण अपने कर्म के कारण होता है। व्यक्ति के कर्म ही है जो ऊंचा नीचा बनाते हैं। इस दौरान डॉक्टर सुमेर सिंह ने अपने हाथों से जूते पॉलिश किए उनका कहना था एक समय ऐसा भी था जब वहां स्कूल पढ़ते थे तब एक मोची दादा से अपने जूते चप्पल सही करवाने के साथ ही जूते पॉलिश करवाया करते थे जिससे उनको अब इनकी सेवा कर अच्छा अनुभव हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखा अलग अंदाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तबके के लिए कई तरह की योजनाएं चलाकर लाभ देने की कोशिश में लगे। वही कभी-कभी उनका आक्रमक रवैया देखने को मिल जाता है, लेकिन बुधवार को संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे इस दौरान उन्होंने रविदास के दर्शन किए और सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भजन गा रही महिलाओं के साथ नीचे जमीन पर बैठे हुए नजर आए।

google news

महिलाओं के साथ भजन गाते नजर आए पीएम

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में भजन गा रही महिलाओं के साथ नीचे जमीन पर बैठकर झींका बजाने के साथ ही भजन गाते हुए नजर आए। इसका वीडियो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही अब इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। वही इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।