मोदी सरकार का डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का आगाज, किसानों को मिलेगी बड़ी ये राहत

देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बेहतर खेती-बाड़ी के लिए केंद्र सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू करने जा रही है। आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के उद्बोधन के दौरान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह बात कहीं।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पहले किसानों को लेकर सरकार के पास कोई डाटा नहीं था। लेकिन पीएम किसान योजना के तहत देश के 11.50 करोड़ किसानों का डेटा एकत्रित किया गया है।

google news

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अब किसानों के डाटा के साथ किसानों की जमीन भी लिंक करने जा रही है। जिससे कृषि विभाग के अधिकारी दफ़्तर से ही यह जानकारी ले सकते है कि अमुक किसान किस योजना का लाभ ले रहा है। साथ ही अब फसल का अंतिम उत्पादन का आंकलन भी करना आसान होगा।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 1 फरवरी को बजट पेश किया गया था। इसमें भी मध्यप्रदेश के किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं पर मुहर लगी थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी अन्नदाताओं को लाभ देने की दिशा में काम कर रहे है।