शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, इस योजना के लिए मंजूर की 1255 करोड़ की राशि, इन गांवों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी बीच अब जल जीवन मिशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके तहत सरकार का लक्ष्य है कि हर शहर हर गांव हर घर तक शुद्ध जल पहुंचे। इसको लेकर सरकार के द्वारा 1255 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद भोपाल संभाग समेत कई जिलों में पेयजल की सुविधा मिलेगी इसको लेकर कार्य शुरू कर दिए है।

google news

2024 तक योजना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश भर के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत अब किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या नहीं होगी और ग्रामीणों के हर घर तक नल पहुंचेंगे। इसको लेकर शिवराज सरकार ने कार्य शुरू कर दिए है और 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

इन जिलों को मिला इस योजना का लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा नर्मदापुरम, हरदा ,राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजधानी भोपाल, बैतूल समेत कई जिलों में अब तक 1 हजार 254 करोड़ 70 लाख 17 हजार रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अभी तक 987 गांव में शत प्रतिशत घरों में नल जल योजना का लाभ मिल चुका है। वहीं अगर राजधानी भोपाल की बात करें तो अभी तक 639 और नर्मदापुरम संभाग में 348 गांव को लाभ मिल चुका है।

इन जिलो में हो रहे विस्तार कार्य

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पहले से ही जलसंरचनाएं जारी है जिन्हें नए सिरे से तैयार कर रिट्रोफिटिंग के अंतर्गत काम किए जा रहे हैं। जिनमें रायसेन 264, सीहोर 231, राजगढ़ 145, राजधानी भोपाल 170, विदिशा 297, नर्मदापुरम 423, हरदा 252, समेत कई जिले शामिल है इन जिलों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा जल संरचनाओं की स्थापना विस्तार के कार्य किए जा रहे हैं।

google news