मध्यप्रदेश के इंदौरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, शहर में बनाए जा रहे है इन जगहों पर 3 नए फ्लाइओवर ब्रिज

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने स्वच्छता में तो बाजी मार ली है, लेकिन अब ट्रैफिक की समस्या लगातार शहर में बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक की समस्या से आम जनता काफी परेशान है। इससे निजात दिलाने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है। ऐसे में अब जल्द ही शहर वासियों को ट्रैफिक से निजात मिल सकती है। इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने 5 ओवर ब्रिज की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा दो ब्रिज एनएचएआई के द्वारा बनाए जाएंगे। यह ब्रिज ऐसी जगह बनाए जाएंगे जहां पर रेलवे क्रॉसिंग है या फिर पुलिस नहीं होने से ट्रेनों की आवाजाही के दौरान हर बार ट्रैफिक को रोका जाता है।

google news

3 ओवरब्रिज बनाने के लिए भेजा प्रस्ताव

दरअसल एक तरफ शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या की वजह से आम जनता काफी परेशान है। वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है। इसके चलते अब इंदौर विकास प्राधिकरण एक तरफ 5 ओवर ब्रिज बनाने पर काम शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ एनएचएआई के द्वारा 2 ब्रिज बनाए जाएंगे। वहीं लोगों की समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने 3 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना तैयार कर शासन को भेज दी है।

इस जगह बनाए जायेंगे 3 ओवरब्रिज

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बंगाली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। चुनाव में लगी आचार संहिता हटने के बाद इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। महू में भी एक रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।कंपनी को ठेका भी दिया गया है। रेलवे क्रॉसिंग के कारण ट्रैफिक में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे देखते हुए और पीडब्ल्यूडी ने इस पर योजना बनाई है। जिसके तहत राजेंद्र रेती मंडी रेलवे क्रॉसिंग, एमआर-4 को सांवेर रोड से जोड़ने वाली औद्योगिक क्षेत्र की रेलवे क्रॉसिंग व एबी रोड को सांवेर से जोड़ने वाली मांगलिया की रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने हैं। जिससे दोनों ओर लगने वाले वाहनों की लंबी लाइन से निजात मिलेगी।

सालों से लोग कर रहे थे ओवरब्रिज की मांग

पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेल प्रभारी जीएस शर्मा ने बताया कि 14 जुलाई को फाइनेंसियल विभाग के सामने 3 ओवर ब्रिज की योजना रखी गई है। इसके सरस्वती मिलने के बाद इसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं इन ओवरब्रिज को बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। बता दें कि राजनगर रेती मंडी और पोला ग्राउंड की क्रॉसिंग पर हर दिन हजारों की संख्या में वाहन फंस जाते हैं। सालों से बृज की मांग लोगों के द्वारा की जा रही है ।ऐसे में अब जल्दी ही यहां पर रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज बनाया जाएगा ।जिससे लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी।

google news