अब इस तरह सस्ते में होगी मीनी टीवी की जुगाड़, महज 899 रुपये में मिल रहा है जबरदस्त डिवाइस, जानिए खासियत

आधुनिक दौर में टीवी का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है। अगर हम घर से बाहर जाते हैं तो टीवी को साथ में नहीं ले जा सकते, लेकिन हमारे पास जो स्मार्टफोन होता है वहां बिल्कुल मिनी टीवी की तरह काम करता है, लेकिन कई बार होता है कि हमारे पास स्मार्टफोन तो होता है और टीवी का काम भी करता है, लेकिन वहां फील नहीं आता है। इसकी वजह से हाथ में होल्ड करके वीडियो या फिर फिल्म को देखना पड़ता है, क्योंकि इसका माइनस पॉइंट स्पीकर है। ऐसे में अकेले बंद कमरे में इसे देख सकते हैं। खुली जगह में अगर देखेंगे तो शोर शराबा की वजह से काफी परेशानी होगी, लेकिन अब आपके लिए एक जबरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर आया है जिसमें आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी और आप टीवी देख पाएंगे।

google news

बाजार में आ गया शानदार ब्लूटूथ स्पीकर

आधुनिक दौर में टीवी का इस्तेमाल बहुत कम किया जाने लगा है। लोग अपने घरों में स्मार्ट टीवी लगाते हैं जिसे फोन से कनेक्ट कर कई तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म के चैनल देखते हैं, लेकिन जब घर से बाहर जाते हैं और टीवी देखने का मन करता है तो उनके पास मिनी टीवी यानी स्मार्टफोन होता है। जिसके माध्यम से टीवी की कमी नहीं खलती है। लेकिन शोर शराबा में इसका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अब अमेजॉन पर एक खास डिवाइस या यूं कहे कि एक बहुत ही अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर मिल रहा है जिसे स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर आसानी से इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

899 रुपये में खरीदें ये ब्लूटूथ स्पीकर

दरअसल हम बात कर रहे हैं XECH Tellivibe Max वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर की। यह डिवाइस आप अपने में स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में स्पीकर के साथ साथ फोन होल्ड करने के लिए स्पेस भी मिलती है। यह डिवाइस बिल्कुल रेडियो की तरह है जिसमें आपको मिनी टीवी जैसा फील होगा ।अमेजॉन की मदद से इसे 899 रुपये में खरीदा जा सकता है ।इसके अलावा इसमें और भी कई वैरीअंट मौजूद हैं जिनकी कीमत 1000 से भी कम है।

जानिए इस डिवाइस के फीचर्स

अगर हम इस स्पीकर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5w का साउंड आउटपुट दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि इसे सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चला सकते हैं। यह डिवाइस बिल्कुल रेडियो की तरह दिखता है। इसमें मल्टीपोर्ट कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है जोकि 6.5 इंच स्क्रीन साइज वाले फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर आप किसी बाहरी जगह पर है, जहां पर आपके पास टीवी मौजूद नहीं है तो यह डिवाइस आपकी काफी मदद करेगी।

google news