होली से पहले लांच हुई रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक, इस कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

होली से पहले अगर आप कोई नई बाइक या फिर बुलेट खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा सुनहरा मौका है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक नई बाइक भारत में लांच की है जो कई फीचर के साथ बाजार में उपलब्ध है। मंगलवार को स्क्रैम 411 बाइक लांच की है इसकी कीमत 2 लाख 3 हजार रुपये है। इसके साथ ही टॉप स्पेक्ट मॉडल की शोरूम कीमत 2 लाख 8 हजार रुपये है। यह बाइक आपको करीब 7 कलर्स में मिल जाएगी । इस बाइक में हिमालयन एडवेंचर बाइक से थोड़ा बदलाव किया गया है।

google news

नई स्क्रैम 411 बाइक लांच

दरअसल रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए एक नई बाइक भारत में लांच हुई है। कंपनी ने अपनी नई स्क्रैम 411 बाइक लांच की है जो आपको सिल्वर, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन, ब्लू समेत सात कलर में बाजार में उपलब्ध हो जायेगी। यह हिमालयन बाइक से कुछ अलग है इससे पहले कंपनी ने आखरी बड़ा लांच अपडेटेड क्लासिक 350 था जिसे सितंबर 2021 में लांच किया गया था, लेकिन इस बाइक में ऑन बाइक से कहीं ज्यादा पावर है और यह कई तरह के फीचर के साथ बाजार में उपलब्ध हैं

इस बाइक के इंजन 24.3 बीएचपी का पावर आउटपुट और 32 एनएम का तारक जनरेट करता हैं वहीं डुअल चैनल एमबीएस मिलता है। फ्रेंड में 310 मिमी डिस्क ब्रेक और गियर में 240 मिमी डिस्क यूनिट है ।कंपनी ने अपने दावे में बताया कि इसके अनोखे कैरेक्टर से मेल खाने के लिए इस इंजन को ट्यून किया गया है। हालांकि इसका ट्रांसमिशन हिमालयन जैसा ही है।

इस स्क्रैम 411 की लंबाई की अगर बात करें तो 2160 एमएम वहीं चौड़ाई 840 एमएम है। सीट की ऊंचाई 795 एमएम है। वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm पर रेट किया गया है। इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है ।वहीं फ्यूल टैंक 15 लीटर पकड़ सकता है। इसके अलावा भी इसमें कई तरह के फीचर्स उपलब्ध है। यह बाइक होंडा cv350आरएस को टक्कर देने के लिए आई है। यह बहुत ही शानदार फीचर के साथ ग्राहकों को उपलब्ध होगी।

google news