होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, इन यात्रियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल भारतीय रेलवे ने होली से पहले रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से कई सुपर फास्ट ट्रेनें चलाने की बात कही गई है। इन ट्रेनों की बुकिंग 2 मार्च यानी बुधवार से शुरू होगी इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रेलवे यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को विशेष तरह की सुविधा मिलेगी जिसमें किराया भी कम लगेगा अगर आप भी यात्रा करने के इच्छुक हैं तो जल्दी करें और पीआरएस पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

google news

दरअसल बुधवार को पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है की होली से पहले यात्रियों की मांग और समस्या ना हो इसके लिए मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से कम किराए पर होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को बुधवार यानी दो मार्च है टिकट बुक कराना होंगे। जिसके बाद वहां इसमें सफर कर सकते हैं। इसके लिए जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है उसमें मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल है।

ये नई ट्रेनें चलेंगी

होली पर जिन नई ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है उनमें कई ट्रेनें शामिल है। 16 मार्च को रात 11:55 को मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए रवाना होगी और अगले दिन 7:25 को पहुंचेगी, वहीं 17 मार्च को रात 9:15 को जयपुर से बोरीवली के लिए ट्रेन रवाना होगी जो दोपहर 3:10 को पहुंचेगी। भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 17 मार्च को 11:40 को रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 4:15 को अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इसी तरह कई ट्रेनें इसमें शामिल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में जानकारी देते हुए बताया कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह ही रिस्टोर कर दिया है। वहीं जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दी गई इसमें यात्रिक जनरल टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।

google news