चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया, 5 फरवरी को इंग्लैंड से होगा मुकाबला

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों ने हरा दिया है। वहीं टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है।

google news

194 रनों पर ढ़ेर हुई ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला कुलीज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा में खेला गया था। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरी ज्यादा प्रदर्शन नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया को 194 रनों पर ही रोक दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही भारतीय टीम की तरफ़ से कप्तान यश धुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 110 रन बनाए तो वहीं इनका साथ देते हुए शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली ।

चौथी बार फाइनल में पहुंचीं टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचीं है। जिसमें वहां 2000, 2008, 2012 और 2018 में पहुंचीं और विश्व कप भी अपने नाम किया था। वहीं रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंची है। जिसमें 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 में भी लगातार फाइनल में पहुंचीं है। वहीं अब भारतीय टीम फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को इंग्लैंड से खेलेगी।

google news