चप्पल पहनकर बाइक और कार चलाने वाले हो जाए सावधान! यातायात पुलिस एक झटके में काट देगी 1 हजार रुपये का चालान

सरकार की तरफ से वाहन चालकों के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। ऐसे में अगर आप भी एक वाहन चालक हैं तो आपके लिए इन नियमों को जानना बहुत ही जरूरी है। वाहन चालकों के लिए सरकार कई तरह के नियम बनाती है। जिसका पालन हर किसी को करना होता है, जिसमें कार में सीट बेल्ट, बाइक पर हेलमेट और गाड़ी के पूरे कागजात के साथ लाइसेंस होना जरूरी है। इसके अलावा अब एक और नियम बनाया गया है जिसमें अगर कोई वाहन चालक बिना चप्पल के कार या बाइक चलाते हुए नजर आता है तो उसके खिलाफ कठोर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

google news

यातायात नियमों का पालन नहीं करना पड़ेगा भारी

यातायात नियमों का उल्लंघन करना अपराध की श्रेणी में रखा गया है। जुर्माने के साथ.साथ कुछ मामलों में जेल का प्रावधान भी है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर हजारों रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है। कई सालों तक की जेल भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको कुछ नियमों को जान लेना चाहिए। हालांकि कुछ यातायात नियम ऐसे होते हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है, क्योंकि उनके बारे में लोगों ने गौर नहीं किया है। इसलिए कई लोग जाने अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें भारी चालान भरना पड़ता है।

चप्पल पहनकर बाइक-कार चलाने पर कटेगा चालान

अगर आप भी यातायात के नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं। यातायात के एक नए नियम में चप्पल पहनकर बाइक चलाते हैं तो आपको मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार उल्लंघन की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में बाइक चलाते समय पूरी तरह से बंद जूते पहनना जरूरी किया गया है। अगर इसका पालन नहीं किया गया तो 1000 रुपए का चालान काटा जा सकता है। अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चलाते हैं तो आपको 1000 रुपए का चालान देना पड़ जाएगा ।अगर सामान्य नियमों की बात करें तो बाइक चलाते समय सभी को हेलमेट पहनना भी जरूरी किया है। बिना हेलमेट चलाते हुए पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।

यातायात के नियमों में राइडर के पास बाइक से जुड़े सभी दस्तावेज भी होना जरूरी है। अगर दस्तावेज और सिर पर हेलमेट नहीं है तो इसके लिए भी भारी चालान भरना पड़ सकता है। यातायात के कई तरह के नियम हैं जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है, लेकिन इस आर्टिकल में बताए गए सारे नियम सही है। इसको जान ले इसके बाद ही वाहन चलाएं नहीं तो भारी जुर्माना झेलना पड़ सकता है।

google news