केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के बिगड़े बोल, कहा-सड़क तो हेमा मालिनी के गाल जैसी, फिर कांग्रेस ने दिया ये जबाव
देश की राजनीति में बयानबाजी का स्तर काफी निचे गिर गया है। इसका उदाहरण आज हम आपको दिखाएंगे। पहले बयानबाजी अपने स्तर और मर्यादा में रहकर की जाती थी वहीं अब व्यक्तित्व पर यह बयान बाजी की जा रही है। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक रैली के दौरान हेमा मालिनी के गाल की तुलना सड़क से कर दी। उनका कहना है कि यह सड़क हेमा मालिनी के गाल से ज्यादा चिकनी है, लेकिन यहां लोग पानी के लिए परेशान है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर महिला का अपमान बताया है और जमकर हमला बोला है।
हेमा मालिनी के गाल से की सड़क की तुलना
दरअसल केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले पहुंचे थे यहां पर उन्होंने समनापुर विकासखंड के ग्राम नान डिंडोरी में जल जीवन मिशन के तहत कार्य का भूमि पूजन किया था। वहीं जब वहां अमरपुर से गुजर रहे थे उस दौरान उनकी नजर सड़क पर पड़ी तो वहां अधिकारियों से कहते हुए नजर आए कि सड़क तो अच्छी बनी है हेमा मालिनी के गाल जैसी है, लेकिन पानी की किल्लत यहां पर है। गांव के लोग पानी की परेशानी से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं मंत्री द्वारा दिए गए गए इस बेतुके बयान का किसी ने वीडियो बना लिया जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस ने बताया महिलाओं का अपमान
दरअसल जल संकट और सड़क से जुड़े मामले में अभिनेत्री मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी का नाम लेने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री के इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया है।
इससे पहले ये भी दे चुके बेतुके बयान
आपको वहां दिन याद ही होगा जब लालू यादव सत्ता में थे तब उन्होंने बिहार की सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से कर दी थी उन्होंने कहा था कि सड़क हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे। तब विरोधियों ने इसकी तुलना ओम पुरी के गालों से की थी। वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान जब हेमा मालिनी पटना आई तो लालू की जमकर तारीफ की थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने भी निर्वाचन क्षेत्र में हेमा मालिनी के गाल की तरह सड़क की तुलना कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी से माफी भी मांगी थी उन्होंने कहा था कि मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।